पिपरगाँव, कानपुर — खाना बना रही माँ अचानक गैस चूल्हे की लपटों में घिर गई। बचाने की कोशिश में उसके छोटेबड़े दोनों बच्चे और पतिभतीजा भी झुलस गए।
पड़ोसियों ने पानी और कंबल से आग बुझाई और सभी पांचों को पहले नर्सिंग होम ले जाया गया। ज़रूरत देखते हुए उन्हें उर्सला अस्पताल भेजा गया।
उनकी स्थिति नाज़ुक है। पुलिस कह रही है कि जांच हो रही है और परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।
माँ बाप की चीख सुनकर 32 वर्षीय भतीजा बब्लू और पति यूसुफ (45 वर्ष) अंदर गए और उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए दोनों भी झुलस गए।
पड़ोसियों ने पानी और कंबल लगाकर आग बुझाई और सभी पांचों को नर्सिंग होम ले जाया गया, जहाँ से उन्हें उर्सला अस्पताल रेफर किया गया।
उर्सला अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।