ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब टिकटॉक जैसी शॉर्ट वीडियो ऐप पर काम कर रही है, जिसमें सारे वीडियो AI जनरेटेड होंगे। इस ऐप में Sora 2 मॉडल का इस्तेमाल होगा और हर वीडियो 10 सेकंड से कम का होगा। दूसरी ओर, मेटा ने पहले ही Vibes नामक AI वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है।
AI Video App: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक नई शॉर्ट वीडियो ऐप की तैयारी शुरू कर दी है, जो पूरी तरह से AI जनरेटेड कंटेंट पर आधारित होगी। इस ऐप में यूजर्स को अपना वीडियो अपलोड करने का विकल्प नहीं मिलेगा, बल्कि वे कंपनी के अपकमिंग मॉडल Sora 2 से 10 सेकंड या उससे कम ड्यूरेशन वाले वीडियो बना सकेंगे। इसमें आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सिस्टम और क्लिप रीमिक्स फीचर भी होंगे। वहीं, मेटा ने हाल ही में Vibes नाम से ऐसा ही AI वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
OpenAI ला रही AI जनरेटेड वीडियो ऐप
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब टिकटॉक जैसी एक शॉर्ट वीडियो ऐप पर काम कर रही है, जिसमें यूजर द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट की जगह AI जनरेटेड वीडियो होंगे। कंपनी अपने अपकमिंग वीडियो मॉडल Sora 2 का उपयोग इस ऐप में करेगी। वीडियो की ड्यूरेशन 10 सेकंड या उससे कम होगी और ऐप में आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सिस्टम भी मौजूद रहेगा।
यह ऐप AI-जनरेटेड कंटेंट पर फोकस करेगी, जहां यूजर अपनी पसंद के अनुसार वीडियो जनरेट कर सकेंगे और दूसरों के क्लिप्स के साथ रीमिक्स कर पाएंगे। अभी तक Sora 2 मॉडल पब्लिक नहीं किया गया है।
वीडियो की ड्यूरेशन और यूजर फीचर्स
OpenAI की ऐप में हर वीडियो 10 सेकंड से कम की होगी और यूजर सीधे वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे। उन्हें सिर्फ Sora 2 मॉडल से वीडियो जनरेट करने का विकल्प मिलेगा।
आईडेंटिटी वेरिफिकेशन के जरिए यूजर अपनी पसंद के वीडियो जनरेट करवा सकेंगे और दूसरों के क्लिप्स के साथ रीमिक्स करने का ऑप्शन भी मिलेगा। कॉपीराइट सुरक्षा के लिए कुछ लिमिटेशन भी लागू हो सकती हैं।
मेटा ने भी लॉन्च किया AI वीडियो प्लेटफॉर्म
OpenAI के अलावा मेटा ने Vibes नाम से AI वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स AI से वीडियो जनरेट और रीमिक्स कर सकते हैं।
Vibes प्लेटफॉर्म में इंसानों द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट के आधार पर AI वीडियो बनाता है। यूजर वीडियो में म्यूजिक, विजुअल चेंज या नया प्रॉम्प्ट देकर नई क्लिप तैयार कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म ऐप और वेबसाइट दोनों के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।