Columbus

दर्दनाक वारदात-मौत से पहले युवक ने नाम लिया — वायरल वीडियो बना अहम सबूत

दर्दनाक वारदात-मौत से पहले युवक ने नाम लिया — वायरल वीडियो बना अहम सबूत

चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में एक पुरानी रंजिश ने विनाशकारी रूप ले लिया। शनिवार देर शाम, 27 वर्षीय राहुल चौहान वापस घर लौट रहा था, तभी आरोपी दीपू उर्फ संदीप चौहान और दो अज्ञात साथी उसपर हमला कर चाकू से गोद दिया। घायल अवस्था में राहुल को परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घायल राहुल का एक 13 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह स्पष्ट रूप से “दीपू ने मारा” कहता सुनाई दे रहा है—जिससे पुलिस ने इसे एक महत्वपूर्ण सबूत माना है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दीपू और दो अज्ञात साथियों की तलाश शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर उपयोग किए जाने की पुष्टि की है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

समाचार के मुख्य बिंदु:

पीड़ित    27 वर्षीय राहुल चौहान, बरगदवा गांव निवासी
मामले की रूपरेखा    पुरानी रंजिश में चाकू से हमला, मौत अस्पताल में
वीडियो    वायरल वीडियो में राहुल ने हमलावर का नाम लिया — “दीपू”
पुलिस कार्रवाई    दीपू समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज, तलाश जारी
पूरा मामला रिपोर्टिंग    स्थानीय तनाव, मामले पर कोर्ट की नजर, पुलिस की तेज़ी

Leave a comment