देवरिया, 03 अक्टूबर 2025 — जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी ने एक खौफनाक रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ दबंगों ने इरफ़ान शेख नामक युवक को बगीचे में बुलाया, उसे पेड़ से बाँधा और बेरहमी से लात-घूंसों व बेल्ट से पिटाई की।
इरफ़ान ने पुलिस में तहरीर दी कि जब वह बगीचे में पहुँचा, तो गोलू यादव और उसके साथी पहले से मौजूद थे। वहाँ उसी पुरानी रंजिश का ज़िक्र कर गालियाँ दी गईं, फिर हाथ बाँधकर बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
हत्या की नीयत व प्राथमिकता को देखते हुए पुलिस ने गोलू यादव, विवेक यादव, रोशन गोंड, विवेक कुमार नामक चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।