Columbus

Dhanashree Verma ने Yuzvendra Chahal पर मारा ताना? कहा- 'जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने...'

Dhanashree Verma ने Yuzvendra Chahal पर मारा ताना? कहा- 'जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने...'

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक के बाद दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कोर्ट से कानूनी रूप से अलग होने के बाद भी दोनों का निजी जीवन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। दोनों का तलाक इसी साल कोर्ट में हुआ, हालांकि वे लंबे समय से अलग रह रहे थे। चहल और धनश्री की सगाई और शादी 2020 के लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। तलाक के बाद धनश्री का पहला रिएक्शन कुछ दिन पहले सामने आया था और अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग चहल से जोड़कर देख रहे हैं। 

दरअसल, धनश्री जल्द ही एक नए शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में उनके कुछ डायलॉग ऐसे हैं, जो फैंस को उनकी निजी जिंदगी से जोड़कर देखने पर मजबूर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के समय चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी दी है।

धनश्री वर्मा का नया बयान

धनश्री वर्मा जल्द ही एक रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाली हैं। शो के प्रोमो वीडियो में उनका एक डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक कलाकार उनसे कोलैबोरेशन की बात करते हुए कहता है कि "तुम्हें स्टार बना दूंगा।"इस पर धनश्री तुरंत जवाब देती हैं: क्वीन को स्टार बनने की ज़रूरत नहीं है। वैसे भी मेरे लिए इंटरव्यू लेने वालों की लाइन लगी पड़ी है। पेंट हाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने बंद कर दिए हैं।"

यही लाइन लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गई है। फैंस का मानना है कि धनश्री ने यह बात अप्रत्यक्ष रूप से अपने एक्स-हसबैंड युजवेंद्र चहल को लेकर कही है, क्योंकि चहल लंबे समय से स्पोर्ट्स मीडिया और क्रिकेटिंग जगत का हिस्सा रहे हैं।

कोर्ट में चहल की टीशर्ट पर रिएक्शन

गौरतलब है कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी हुई थी। हालांकि, कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इसी साल दोनों का तलाक कोर्ट में हुआ। खबरों के अनुसार, तलाक सेटलमेंट के तहत चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर दिए। इस मामले ने तब भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं और सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं।

तलाक वाले दिन कोर्ट में युजवेंद्र चहल एक ऐसी टीशर्ट पहनकर आए थे, जिस पर मैसेज लिखा हुआ था। यह देखकर कई लोगों ने इसे धनश्री पर परोक्ष कटाक्ष माना था। बाद में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में धनश्री वर्मा ने इस टीशर्ट को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था: मैं कोर्टरूम में काफी भावुक थी। लेकिन जब मैंने चहल की टीशर्ट के बारे में सुना तो मुझे गुस्सा आया कि मैं क्यों मायूस थी। 

अगर उन्हें कुछ कहना था, तो सीधे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते थे। धनश्री ने यह भी बताया कि तलाक का दौर उनके लिए बेहद उलझन भरा था और उन्हें से ज्यादा उनके माता-पिता को ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन

धनश्री का यह नया वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग मानते हैं कि धनश्री अपनी बातों के जरिए चहल पर परोक्ष ताना कस रही हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल शो का हिस्सा है और इसे निजी रिश्ते से जोड़ना गलत है। फिर भी, यह साफ है कि तलाक के बाद भी चहल और धनश्री की पर्सनल लाइफ को लेकर पब्लिक की दिलचस्पी कम नहीं हुई है।

Leave a comment