Columbus

DPL 2025: आर्यवीर सहवाग का धमाकेदार डेब्यू के बाद मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को दी मात

DPL 2025: आर्यवीर सहवाग का धमाकेदार डेब्यू के बाद मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को दी मात

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के 39वें मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रनों से मात देकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में दो खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के 39वें मुकाबले में क्रिकेटप्रेमियों को दो शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रनों से हराकर न केवल जीत दर्ज की बल्कि अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से सबका दिल भी जीत लिया। इस मैच में एक ओर जहां पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने डेब्यू मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया, वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक सहित पांच विकेट चटकाकर ईस्ट दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

आर्यवीर सहवाग का डेब्यू 

2007 में जन्मे आर्यवीर सहवाग को आखिरकार DPL में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से डेब्यू का मौका मिला। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। आर्यवीर ने मात्र 16 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे। उनकी पारी भले ही लंबी नहीं रही, लेकिन खेल के अंदाज में उनके पिता वीरेंद्र सहवाग जैसी झलक देखने को मिली। क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी बल्लेबाजी को हाथोंहाथ लिया और सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब चर्चा हुई।

मनी ग्रेवाल का कहर – हैट्रिक से पलटा मैच

जब ईस्ट दिल्ली राइडर्स 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। तीसरे ओवर में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने गज़ब का प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने हार्दिक शर्मा को कैच आउट कराया। फिर लगातार दो गेंदों पर शिवम त्रिपाठी और अनुज रावत को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।

मनी ने अपनी चार ओवर की स्पेल में मात्र 23 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। उनके अलावा गविंश खुराना ने 2 विकेट लिए।

ईस्ट दिल्ली की पारी – 93 रन पर ऑल आउट

155 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम दबाव में पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम केवल 93 रन पर ढेर हो गई। अखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 26 रन बनाए। रौनक वाघेला ने 19 रन और अर्पित राणा ने 17 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स की बल्लेबाजी – युगल सैनी और जसवीर सेहरावत का योगदान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। युगल सैनी ने 32 गेंदों पर शानदार 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जसवीर सेहरावत ने 35 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। डेब्यू कर रहे आर्यवीर सहवाग ने 22 रन का अहम योगदान दिया। ईस्ट दिल्ली की ओर से रौनक वाघेला सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए।

Leave a comment