गोरखपुर, उत्तर प्रदेश — पुलिस ने एक बड़े भ्रष्ट नेटवर्क को पकड़ा, जिसमें 5 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये गिरोह संगठित तरीके से पशु तस्करी करता था, न सिर्फ गोरखपुर बल्कि आसपास के जिलों में भी सक्रिय था।
क्या हुआ — घटनाक्रम
इस गिरोह का सरगना है रोहित गौड़, जो कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र के गुदरी गांव का निवासी है। खोराबार थाने को मामले का दायरा बताया गया — इस थाने में पहले से 2024 में दर्ज एक मामले में इन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई थी।
पुलिस ने आरोपियों की सक्रियता और ठोस साक्ष्यों के आधार पर डोजियर तैयार किया और वह जिला अधिकारी (DM) के पास भेजा। अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तारियों में शामिल अन्य आरोपियों में मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जुनैद, सूरज उर्फ राज, मुकेश कुमार शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग थानों में पहले से ही कई मुकदमों से जुड़े हुए थे।
आगे की कार्रवाई और प्रभाव
सरकार / पुलिस का दावा: आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इस कदम से यह स्पष्ट सन्देश गया है कि पशु तस्करी और संगठित अपराध पर अब सख्त नियंत्रण किया जाएगा।
सवाल उठता है — क्या यह एक इत्तिफाक़ी कार्रवाई है, या असली नेटवर्क की जड़ों को छोड़ा जाएगा?