Pune

निवेशकों के लिए खुशखबरी, Groww ने लॉन्च किया डीमैट के साथ नया म्यूचुअल फंड फीचर, देखें डिटेल्स

निवेशकों के लिए खुशखबरी, Groww ने लॉन्च किया डीमैट के साथ नया म्यूचुअल फंड फीचर, देखें डिटेल्स

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक बड़ा बदलाव करते हुए नया डीमैट फीचर लॉन्च किया है। इस सुविधा के तहत अब Groww के सभी यूजर्स म्यूचुअल फंड्स को डीमैट फॉर्मेट में रख सकेंगे। यानी अब म्यूचुअल फंड यूनिट्स भी उसी डीमैट अकाउंट में नजर आएंगी जिसमें यूजर्स अपने स्टॉक्स, ETF और बॉन्ड्स को मैनेज करते हैं।

Groww के को-फाउंडर और सीओओ हर्ष जैन ने सोशल मीडिया के जरिए इस नए फीचर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा ग्राहकों की मांग पर शुरू की गई है, जिससे निवेश का अनुभव और ज्यादा आसान हो जाएगा।

यूजर्स की मांग पर किया गया बदलाव

हर्ष जैन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कई यूजर्स ने म्यूचुअल फंड्स को डीमैट मोड में ट्रांसफर करने की इच्छा जताई थी। उनके मुताबिक Groww हमेशा अपने ग्राहकों की बात सुनकर प्रोडक्ट डेवलप करता है, और यह नया बदलाव भी इसी सोच का हिस्सा है। अब Groww पर म्यूचुअल फंड्स का निवेश डिफॉल्ट रूप से डीमैट मोड में ही किया जाएगा।

इस बदलाव के बाद निवेशकों को अपने सारे निवेश एक ही प्लेटफॉर्म और अकाउंट पर मैनेज करने की सुविधा मिलेगी। Groww का मानना है कि यह फीचर पोर्टफोलियो मैनेजमेंट को काफी आसान बना देगा।

क्या होता है डीमैट अकाउंट और कैसे काम करता है

डीमैट अकाउंट, जिसे डिमैटेरियलाइज्ड अकाउंट भी कहा जाता है, एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है जिसमें निवेशक अपने शेयर्स, बॉन्ड्स, ETF और अब म्यूचुअल फंड्स को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं। पहले म्यूचुअल फंड्स को स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट (SOA) मोड में रखा जाता था, जिसमें हर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के साथ अलग-अलग निवेश रजिस्टर होते थे।

अब Groww के डीमैट फीचर के तहत म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स सीधे निवेशक के डीमैट खाते में दिखाई देंगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सभी तरह के निवेश – जैसे स्टॉक्स, ETF, बॉन्ड्स और अब म्यूचुअल फंड्स – एक ही जगह दिखेंगे और इन्हें मैनेज करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा।

नॉमिनी जोड़ना भी हुआ आसान

इस डीमैट सुविधा के तहत नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। अब यूजर्स अपने डीमैट अकाउंट में एक ही बार नॉमिनी जोड़कर सभी निवेशों पर उसे लागू कर सकते हैं। पहले SOA मोड में हर म्यूचुअल फंड या AMC में अलग-अलग नॉमिनी जोड़ना पड़ता था, जिससे प्रक्रिया लंबी और जटिल हो जाती थी।

अब Groww प्लेटफॉर्म पर यह काम कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है, जिससे निवेशकों के लिए डॉक्युमेंटेशन और कानूनी प्रक्रिया भी आसान हो गई है।

निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा

Groww का यह नया बदलाव उन निवेशकों के लिए खास है जो एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने सारे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स को देखना और नियंत्रित करना चाहते हैं। अब उन्हें अलग-अलग एप्स या स्टेटमेंट्स पर निर्भर नहीं रहना होगा। Groww पर लॉग इन करके एक ही स्क्रीन पर म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, बॉन्ड्स और ETF की पूरी तस्वीर देखी जा सकती है।

इस सुविधा के चलते निवेशकों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि निवेश के फैसलों में भी स्पष्टता और नियंत्रण बढ़ेगा।

क्या बदलेगा निवेश का तरीका

अब तक म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए हर AMC की वेबसाइट या रजिस्ट्रार पोर्टल पर लॉग इन करके स्टेटमेंट्स निकालना और पोर्टफोलियो समझना एक अलग ही चुनौती हुआ करता था। Groww का नया डीमैट फीचर इस परेशानी को खत्म कर सकता है। डीमैट मोड में निवेश करने से सभी यूनिट्स NSDL या CDSL जैसे डिपॉजिटरी में सेव होती हैं और इन्हें कभी भी ट्रैक किया जा सकता है।

बढ़ते डिजिटल निवेशकों के लिए उपयोगी कदम

Groww के इस फैसले को देश में तेजी से बढ़ रही डिजिटल निवेशक आबादी के लिहाज से एक अहम पहल के तौर पर देखा जा रहा है। छोटे शहरों और युवा निवेशकों में Groww की लोकप्रियता पहले से ही काफी है। अब डीमैट फीचर से यह प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए और भी आसान बन गया है जो पारंपरिक निवेश प्रक्रियाओं से हटकर एक जगह सबकुछ मैनेज करना चाहते हैं।

Leave a comment