तीसरे टेस्ट के आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टाइम वेस्टिंग रणनीति पर शुभमन गिल भड़क गए और जैक क्रॉली से भिड़ गए, जिससे मैदान पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का अंत उस तरह नहीं हुआ जैसा आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में देखा जाता है। मुकाबला जितना रोमांचक था, उतनी ही दिलचस्प थी तीसरे दिन की आखिरी कुछ मिनटों की घटनाएं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच हुए तीखे टकराव ने दर्शकों को हैरान कर दिया।
पहली पारी में बराबरी, मुकाबला बना हाईवोल्टेज
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे इस टेस्ट में दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाकर मुकाबले को पूरी तरह बराबरी पर ला दिया था। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतक जमाया तो भारत के लिए केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेली। तीसरे दिन के समापन से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी, लेकिन इसके साथ ही शुरू हुआ वो ड्रामा जिसने सोशल मीडिया से लेकर खेल गलियारों तक हलचल मचा दी।
बुमराह के ओवर में शुरू हुई चालबाज़ी
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन का अंतिम ओवर करने की जिम्मेदारी ली। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जैक क्रॉली और बेन डकेट ने की। जब बुमराह ओवर शुरू करने को तैयार थे, तब जैक क्रॉली जानबूझकर स्ट्राइक लेने में देरी करने लगे। उन्होंने बल्लेबाजी पोजिशन नहीं ली और बार-बार मैदान से हटते नजर आए। यह साफ तौर पर खेल को धीमा करने की कोशिश थी ताकि इंग्लैंड को ज्यादा गेंदें न खेलनी पड़ें।
ग्राउंड से बाहर भागे क्रॉली, गिल का फूटा गुस्सा
बुमराह की दो गेंदों के बाद क्रॉली ने दो रन तो लिए, लेकिन इसके तुरंत बाद वह दौड़ते हुए मैदान के बाहर चले गए। यह हरकत भारतीय खिलाड़ियों को नागवार गुजरी। शुभमन गिल, जो उस समय स्लिप में खड़े थे, ने ऊंची आवाज में कुछ कहा, जिससे इंग्लिश खेमे में हलचल मच गई। इसके बाद बुमराह ने तीसरी और चौथी गेंद डाली, लेकिन क्रॉली बार-बार क्रीज़ से हटते और समय बर्बाद करते रहे।
पांचवीं गेंद पर चोट और ताली बजाते भारतीय खिलाड़ी
पांचवीं गेंद बुमराह ने शॉर्ट डाली जो सीधा क्रॉली के ग्लव्स पर लगी। वे थोड़ा असहज महसूस करते नजर आए और फिजियो को बुलाया गया। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया, जो इंग्लैंड के लिए एक मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया। इस माहौल में शुभमन गिल सीधे जैक क्रॉली के पास पहुंचे और कुछ तीखी बातें कहीं। क्रॉली भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे। बीच-बचाव के लिए बेन डकेट को आना पड़ा।
भारतीय टीम एकजुट, कप्तान के साथ खड़ी
गिल के इस रिएक्शन के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से उनके समर्थन में आ गई। कोहली, सिराज, और रवींद्र जडेजा समेत बाकी खिलाड़ी भी वहां पहुंचे और इंग्लिश खिलाड़ियों को घेर लिया। हालांकि मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन यह दृश्य मैदान पर एक खास तरह की ऊर्जा लेकर आया। गिल का यह रुख साफ दर्शाता है कि वे ना सिर्फ युवा कप्तान हैं, बल्कि टीम को नेतृत्व देने में भी पीछे नहीं।
आखिरकार ओवर खत्म, लेकिन सवाल बाकी
बुमराह ने आखिरी गेंद फेंक कर दिन का खेल समाप्त किया। इंग्लैंड ने केवल एक ओवर में दो रन बनाए, वो भी जैक क्रॉली के बल्ले से आए। लेकिन सवाल ये है कि क्या इंग्लैंड की ये टाइम वेस्टिंग रणनीति जायज़ थी? क्या टेस्ट क्रिकेट की मर्यादाएं इस तरह की चालों से टूट रही हैं।