होंडा कार्स इंडिया ने 2025 Honda Elevate में नए इंटीरियर थीम, अपग्रेडेड फीचर्स और ब्लैक एडिशन पेश किए हैं। ZX आइवरी ग्रेड की कीमत 15.51 लाख रुपये, जबकि V और VX ट्रिम्स की कीमत क्रमशः 12.39 लाख और 14.13 लाख रुपये है। नए कलर ऑप्शन, 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ यह SUV क्रेटा और विटारा को सीधी टक्कर देगी।
Honda Elevate 2025: होंडा कार्स इंडिया ने त्योहारी सीजन से पहले अपनी लोकप्रिय मिड-साइज SUV Honda Elevate 2025 को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने ZX ग्रेड में आइवरी इंटीरियर थीम, V और VX ग्रेड में नए ब्लैक अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन डैशबोर्ड शामिल किए हैं। तीनों ट्रिम्स अब नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर में भी उपलब्ध हैं। ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन को कॉस्मेटिक व फीचर अपग्रेड मिले हैं, जिनमें 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल शामिल है। कीमत 12.39 लाख से 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।
ZX Ivory Grade में नया इंटीरियर
नई Honda Elevate का टॉप वेरिएंट ZX ग्रेड अब आइवरी इंटीरियर थीम के साथ आता है। इसमें आइवरी लेदरेट सीटें, डोर लाइनिंग पर आइवरी सॉफ्ट टच इंसर्ट और इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। ये बदलाव गाड़ी के इंटीरियर को और ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं। इसके अलावा, V और VX ट्रिम्स में भी बदलाव किए गए हैं। अब इन वेरिएंट्स में शैडो बेज फिनिश की जगह ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जबकि डोर लाइनिंग और डैशबोर्ड पर आइवरी इंसर्ट्स के साथ डुअल-टोन इंटीरियर का ऑप्शन मिलता है।
Honda Elevate में 360° कैमरा और फीचर अपग्रेड
2025 Honda Elevate में अब ग्राहकों को नए 360-डिग्री सराउंड विजन कैमरा और 7 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग का ऑप्शन भी मिलेगा। इससे न केवल गाड़ी का लुक बेहतर होता है बल्कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी ज्यादा आरामदायक बनता है। ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में पूरी तरह से ब्लैक-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनमें ब्लैक लेदरेट सीटें, ब्लैक डोर पैड और आर्मरेस्ट, काला डैशबोर्ड और काले सिलाई वाले अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।
एक्सटीरियर में नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर
होंडा Elevate अब नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर में भी उपलब्ध होगी। ZX ट्रिम्स में कंपनी ने नया अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल भी दिया है, जो गाड़ी को और ज्यादा दमदार और आक्रामक लुक देता है। ब्लैक एडिशन में क्रोम और सिल्वर एक्सेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। वहीं सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में नए अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल के अलावा 7 कलर वाली रिदमिक एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
Honda Elevate 2025 की नई कीमतें
होंडा Elevate की नई कीमतें भी घोषित कर दी गई हैं। ZX आइवरी ग्रेड की कीमत 15.51 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं V और VX ग्रेड की कीमत क्रमशः 12.39 लाख रुपये और 14.13 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में भी फीचर और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स दिए गए हैं, जिससे गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
नई Honda Elevate में इंजन ऑप्शन पहले जैसा ही है। इसमें 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें ग्राहकों को दो गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक। इंजन का प्रदर्शन शहर और हाइवे दोनों ड्राइविंग कंडीशंस के लिए संतुलित माना जाता है।
SUV सेगमेंट में बढ़ेगी टक्कर
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पहले से ही कई बड़ी कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं। हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इस श्रेणी की सबसे लोकप्रिय गाड़ियां मानी जाती हैं। अब होंडा Elevate के नए अपडेट्स और ब्लैक एडिशन के आने से यह मुकाबला और ज्यादा कड़ा हो जाएगा। खासकर स्टाइलिंग और प्रीमियम फीचर्स की वजह से युवा ग्राहकों का रुझान इस गाड़ी की तरफ बढ़ सकता है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए होंडा ने Elevate के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इस दौरान ग्राहकों की डिमांड ज्यादा होती है और कंपनियां नई गाड़ियां लॉन्च करने का मौका नहीं छोड़तीं। होंडा को उम्मीद है कि ये नए अपग्रेड्स ग्राहकों को आकर्षित करेंगे और बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।