Columbus

गोल्ड-सिल्वर रेट में उछाल, निवेशकों के पोर्टफोलियो में वापसी की चमक, देखें लेटेस्ट अपडेट

गोल्ड-सिल्वर रेट में उछाल, निवेशकों के पोर्टफोलियो में वापसी की चमक, देखें लेटेस्ट अपडेट

घरेलू बाजार में सोना और चांदी के वायदा भाव में आज बढ़त रही। MCX पर गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,20,880 रुपये तक पहुंचा, जबकि चांदी 1,48,106 रुपये के उच्च स्तर के करीब ट्रेड हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों धातुओं में मजबूती बनी रही।

Gold and Silver Rate Today। घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों के वायदा भाव में तेजी देखने को मिली। सुबह के कारोबार में सोने का दाम 1,20,650 रुपये के करीब और चांदी 1,47,950 रुपये प्रति किलो के आसपास ट्रेड करती दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती बनी रही।

MCX पर सोने का भाव ऊपर

MCX पर सोने के दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत बढ़त के साथ 1,20,839 रुपये पर हुई। पिछले सत्र में यह 1,20,613 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सोने ने 1,20,880 रुपये का दिन का उच्च स्तर और 1,20,801 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस साल सोना पहले ही 1,31,699 रुपये का उच्च स्तर छू चुका है।

चांदी के भाव में भी मजबूती

चांदी के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट ने MCX पर 1,47,309 रुपये पर तेजी के साथ ट्रेडिंग शुरू की। खबर लिखे जाने के समय चांदी 1,47,949 रुपये के आसपास ट्रेड हो रही थी। कारोबार में इसका दिन का उच्च स्तर 1,48,106 रुपये और निचला स्तर 1,47,303 रुपये रहा। इस साल चांदी 1,69,200 रुपये किलो के स्तर तक जा चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी ऊपर

Comex पर सोना 3,986.90 डॉलर प्रति औंस पर खुला और बाद में बढ़कर 3,998.40 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। सोना इस साल 4,398 डॉलर प्रति औंस का उच्च स्तर छू चुका है। वहीं चांदी Comex पर 47.86 डॉलर पर खुली और 48.09 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। इसका इस साल का उच्च स्तर 53.76 डॉलर है।

Leave a comment