Columbus

ICC ODI Rankings 2025: शुभमन गिल और रोहित शर्मा का दबदबा कायम, टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

ICC ODI Rankings 2025: शुभमन गिल और रोहित शर्मा का दबदबा कायम, टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC ODI Batting Rankings 2025) जारी कर दी है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है। युवा सनसनी शुभमन गिल और अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी सूची में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चौथे स्थान पर कायम हैं।पाकिस्तान के बाबर आजम (739 अंक) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जिससे शीर्ष चार में तीन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा साफ दिखाई देता है।

गिल और रोहित की बादशाहत बरकरार

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। पिछले एक वर्ष से शानदार लय में चल रहे गिल ने अपनी निरंतरता और दमदार प्रदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। रोहित ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

विराट कोहली (736 अंक) चौथे नंबर पर हैं। कोहली भले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वनडे प्रारूप में वह अब भी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं।

टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

ताजा रैंकिंग के मुताबिक भारत के चार बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। गिल (1), रोहित (2), कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (8वें स्थान पर 704 अंक) भारतीय बल्लेबाजी की गहराई और ताकत को दर्शाते हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है:

  • शुभमन गिल – 784 अंक
  • रोहित शर्मा – 756 अंक
  • बाबर आजम – 739 अंक
  • विराट कोहली – 736 अंक
  • डेरेल मिचेल – 720 अंक
  • चरित असलंका – 719 अंक
  • हैरी टैक्टर – 708 अंक
  • श्रेयस अय्यर – 704 अंक
  • साई होप – 699 अंक
  • इब्राहिम जादरान – 676 अंक

गेंदबाजों में भी भारत का जलवा

बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा जारी है। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 650 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 616 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम ने वनडे मैच ज्यादा नहीं खेले, फिर भी खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में स्थिरता बनी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैके में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान उसके तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए—

  • ट्रेविस हेड (142 रन)
  • मिचेल मार्श (100 रन)
  • कैमरन ग्रीन (नाबाद 118 रन)

इन शानदार पारियों के चलते तीनों बल्लेबाजों को रैंकिंग में फायदा हुआ। हेड एक स्थान की छलांग के साथ अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्श चार पायदान ऊपर उठकर 44वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि ग्रीन ने 40 स्थान की छलांग लगाते हुए 78वें स्थान पर जगह बनाई।

Leave a comment