Pune

IND vs ENG 2nd Test: आकाशदीप की घातक गेंदबाजी, बैक-टू-बैक विकेट से अंग्रेजों के उड़ाए होश

IND vs ENG 2nd Test: आकाशदीप की घातक गेंदबाजी, बैक-टू-बैक विकेट से अंग्रेजों के उड़ाए होश

बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 587 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी संभाली।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले दिन इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ के हौसलों को करारा झटका दिया। भारतीय गेंदबाज आकाशदीप सिंह, जिन्हें इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया, उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि कप्तान शुभमन गिल का उन पर भरोसा बेकार नहीं गया। 587 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी ख्यात बैजबॉल रणनीति के साथ तेजी से रन बनाना शुरू किया। 

सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट मैदान पर आई और पहले ही ओवर में 12 रन ठोककर संकेत दे दिया कि वे किसी भी दबाव में नहीं आने वाले। यह ओवर आकाशदीप का था, जिन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार गेंद संभाली थी। शुरुआती ओवर में पिटने के बावजूद उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अपने अगले ओवर में शानदार वापसी की।

आकाश ने दिलाई पहली सफलता 

दूसरे ओवर में आकाशदीप ने वह कर दिखाया, जिसने भारतीय खेमे में नई ऊर्जा भर दी। इस ओवर में उन्होंने ना सिर्फ रन रोककर इंग्लैंड पर दबाव बनाया बल्कि दो लगातार विकेट लेकर ‘बैजबॉल’ की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने बेन डकेट को पवेलियन भेजा, जो खाता भी नहीं खोल पाए। डकेट ने पांच गेंदें खेलीं, लेकिन आकाशदीप की ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ डिलीवरी को पंच करने की कोशिश में गलती कर बैठे। 

गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े कप्तान शुभमन गिल के बाएं हाथ की ओर गई, जिन्होंने शानदार कैच लपककर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके ठीक बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर आकाशदीप ने ओली पोप को भी चलता किया। पोप ने आकाशदीप की फुल और एंगल्ड गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का मोटा किनारा लगकर गेंद दूसरी स्लिप में केएल राहुल के पास गई। 

राहुल ने पहले प्रयास में गेंद को जॉगल किया, लेकिन दूसरे प्रयास में बिना गलती के कैच पकड़कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पोप खाता खोले बिना गोल्डन डक का शिकार हुए। इसी ओवर में आकाशदीप के पास हैट्रिक लेने का भी मौका था, लेकिन अगली गेंद पर कोई विकेट नहीं मिला। बावजूद इसके, उनके इस ओवर ने इंग्लैंड के तेज शुरुआत के इरादों पर पानी फेर दिया और ड्रेसिंग रूम में हलचल मचा दी।

आकाशदीप का कहर 

आकाशदीप ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बता दिया कि वह सिर्फ सीम मूवमेंट पर निर्भर नहीं रहते, बल्कि बल्लेबाजों की गलतियों को भांपने में भी माहिर हैं। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। भारत ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारियां शामिल रहीं। लेकिन असली चर्चा आकाशदीप की गेंदबाजी की हो रही है, जिसने इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति की हवा निकाल दी।

Leave a comment