Columbus

IND vs ENG 5th Test: हैरी ब्रूक का धमाका, 21वीं सदी में सबसे तेज़ 10 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

IND vs ENG 5th Test: हैरी ब्रूक का धमाका, 21वीं सदी में सबसे तेज़ 10 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

ओवल टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों में 111 रन की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। ब्रूक अब 50 या उससे कम पारियों में 10 टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जो पिछले 70 साल में किसी ने नहीं किया था।

Harry Brook Test Match Record: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांचवें टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल पूरी तरह हैरी ब्रूक के नाम रहा। इंग्लैंड ने जब दिन की शुरुआत 1 विकेट पर 50 रन से की थी, तब तक मुकाबला बराबरी पर था। लेकिन बेन डकेट और ओली पोप के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद टीम दबाव में आ गई थी। ऐसे में ब्रूक और जो रूट ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया।

हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में ताबड़तोड़ 111 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था और वह इसे हासिल करने वाले इतिहास के चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए।

70 साल में पहली बार रचा गया ऐसा कीर्तिमान

हैरी ब्रूक ने यह शतक अपनी 50वीं टेस्ट पारी में जड़ा। इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइड वॉलकॉट ने 1955 में 47 पारियों में 10 शतक लगाए थे। यानी 70 साल बाद किसी बल्लेबाज ने इतनी कम पारियों में यह उपलब्धि दोहराई है। ब्रूक अब इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बन गए हैं।

इस सदी में सबसे तेज़ 10 टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने ब्रूक

ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने 51 पारियों में 10 टेस्ट शतक पूरे किए थे। अब 21वीं सदी में सबसे तेज़ 10 शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में ब्रूक सबसे ऊपर हैं।

21वीं सदी में सबसे तेज़ 10 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

  • हैरी ब्रूक – 50 पारियाँ
  • मार्नस लाबुशेन – 51 पारियाँ
  • केविन पीटरसन – 56 पारियाँ
  • एंड्रयू स्ट्रॉस – 56 पारियाँ
  • वीरेंद्र सहवाग – 56 पारियाँ

चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से तय समय से पहले समाप्त करना पड़ा। दिन के अंत में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे। जीत के लिए उसे अब सिर्फ 35 रन की जरूरत है, जबकि भारत को मैच जीतने के लिए चार विकेट चाहिए। हालांकि, खबर है कि क्रिस वोक्स चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे, ऐसे में भारत को तीन ही विकेट की दरकार हो सकती है।

Leave a comment