Columbus

फिलीपींस पर दोहरी मार! भूकंप के बाद अब तूफान मैटमो का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

फिलीपींस पर दोहरी मार! भूकंप के बाद अब तूफान मैटमो का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

फिलीपींस भूकंप की तबाही से उबर भी नहीं पाया था कि अब उष्णकटिबंधीय तूफान मैटमो का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने लुजोन समेत निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है और समुद्री यात्रा से बचने की चेतावनी दी है।

Philippines: फिलीपींस में हाल ही में आए भीषण भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। देश अभी तक इस आपदा से उबर भी नहीं पाया था कि अब एक और खतरा मंडरा रहा है। उष्णकटिबंधीय तूफान मैटमो (Matmo) फिलीपींस की ओर बढ़ रहा है और मौसम एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। हाल ही में तूफान रागासा ने भी फिलीपींस और एशिया के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई थी।

मैटमो तूफान से बढ़ा खतरा

हांगकांग वेधशाला ने जानकारी दी है कि बृहस्पतिवार सुबह मैटमो की वजह से हवाओं की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। तूफान 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसका असर फिलीपींस के सबसे ज्यादा आबादी वाले इलाके लुजोन पर पड़ने का अनुमान है। यह वही समय है जब देश का मध्य क्षेत्र अभी भी भूकंप के नुकसान से जूझ रहा है, जिसमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

फिलीपींस की मौसम एजेंसी के अनुसार तूफान शुक्रवार तक दक्षिणी इसाबेला प्रांत या उत्तरी ऑरोरा प्रांत में पहुंच सकता है। इसके बाद इसके उत्तरी लुजोन को पार करने की संभावना है। एजेंसी ने अगले 36 घंटों में कई निचले इलाकों के लिए मध्यम जोखिम की चेतावनी जारी की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस दौरान समुद्री यात्रा बेहद खतरनाक हो सकती है और सभी प्रकार के जहाजों को फिलहाल समुद्र में जाने से बचना चाहिए।

चीन की ओर भी बढ़ेगा तूफान

हांगकांग वेधशाला ने अनुमान जताया है कि मैटमो फिलीपींस से टकराने के बाद दक्षिण चीन सागर में प्रवेश करेगा। यहां यह और ताकतवर होकर एक भीषण तूफान का रूप ले सकता है। इसके सप्ताहांत तक हांगकांग में तेज हवाओं और भारी बारिश का कारण बनने की संभावना है। रविवार तक इसके चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है, जो देश का एक प्रमुख आर्थिक क्षेत्र है। इसके बाद यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर गुआंग्शी क्षेत्र से गुजरते हुए युन्नान प्रांत की तरफ बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा।

लगातार आपदाओं से जूझ रहा है फिलीपींस

फिलीपींस एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में है। एक ओर लोग भूकंप से हुई तबाही और अपने प्रियजनों की मौत का दर्द झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तूफान का खतरा लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रहा है। राहत और बचाव दल पहले से ही भूकंप प्रभावित इलाकों में जुटे हुए हैं और अब तूफान से निपटने की तैयारियां भी तेज की जा रही हैं।

Leave a comment