कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को तीसरी बार हराया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा फेल रहे, गेंदबाजों ने SRH की बैटिंग को ढेर कर दिया।
KKR vs SRH Match Report: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराकर सीजन की धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर 60 रन बनाए। अय्यर के साथ-साथ अंगकृष रघुवंशी (50 रन) और रिंकू सिंह (32 रन) की तूफानी पारियों के दम पर कोलकाता ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
हैदराबाद की बैटिंग लाइन धराशायी
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की गेंदों के सामने टिक नहीं पाए। पूरी टीम 16.4 ओवरों में 120 रनों पर सिमट गई। यह हैदराबाद की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई।

कोलकाता के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
केकेआर की गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके। रसेल को दो विकेट मिले, जबकि हर्षित राणा और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली। पूरी टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ प्रदर्शन किया और हैदराबाद के बड़े स्कोर बनाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
अय्यर ने किया आलोचकों का मुंह बंद
नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में बिके वेंकटेश अय्यर पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने इस मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी उपयोगिता साबित की। खासकर पैट कमिंस के 19वें ओवर में लगाए गए तीन चौके और एक छक्का उनकी फॉर्म में वापसी का सबूत थे।

पारी को संभालने में रहाणे-रघुवंशी का योगदान
कोलकाता की शुरुआत खराब रही थी, जब डिकॉक और नरेन सस्ते में आउट हो गए। लेकिन अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 81 रनों की साझेदारी कर पारी को स्थिरता दी। रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे।
SRH की लगातार तीसरी हार
यह सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से भी हार का सामना करना पड़ा था। SRH की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से विफल रही और टीम को आत्ममंथन की जरूरत है।













