कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रही थाई लायन एयर की फ्लाइट बोइंग 737 में फ्लैप खराबी के चलते उड़ान भरने से पहले वापस लौट आई। सुरक्षा कारणों से फ्लाइट रद्द की गई। यात्रियों ने नाराजगी जताई।
Kolkata: कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली थाई लायन एयर की एक फ्लाइट में शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी सामने आई। बोइंग 737 मॉडल के इस विमान को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से पहले ही इसमें फ्लैप से जुड़ी गड़बड़ी पाई गई, जिसके चलते उड़ान को रद करना पड़ा। विमान में कुल 130 यात्री और सात क्रू सदस्य सवार थे। इस घटना के बाद यात्रियों में काफी नाराजगी देखी गई और एयरलाइन स्टाफ के प्रति असंतोष भी जाहिर किया गया।
फ्लाइट टेकऑफ से पहले ही लौटी वापस
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों के अनुसार, यह फ्लाइट शनिवार तड़के 2:35 बजे बैंकॉक के डॉन मुआंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी। लेकिन उड़ान से पहले चेकिंग के दौरान विमान के फ्लैप सिस्टम में गड़बड़ी पाई गई। इस गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए पायलट ने विमान को टेकऑफ से पहले ही पार्किंग स्टैंड पर वापस लाने का निर्णय लिया। विमान को पार्किंग बे में ले जाकर जांच शुरू की गई।
फ्लैप खराबी से हो सकता है बड़ा खतरा
बोइंग 737 विमान में फ्लैप एक महत्वपूर्ण तकनीकी हिस्सा होता है जो टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान विमान के पंखों को अतिरिक्त लिफ्ट देने का कार्य करता है। यदि यह सिस्टम सही से काम न करे, तो उड़ान के दौरान संतुलन और नियंत्रण पर सीधा असर पड़ सकता है। यही कारण है कि इस गड़बड़ी को हल्के में न लेते हुए, उड़ान को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने भी इस कदम को यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी बताया।
यात्रियों का फूटा गुस्सा
फ्लाइट के रद होने की खबर जब यात्रियों को दी गई तो उनमें भारी असंतोष देखा गया। कई यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ पर सवाल उठाए और काउंटर पर जाकर नाराजगी जाहिर की। कुछ यात्रियों ने फ्लाइट में देर रात तक इंतजार करने के बाद रद्दीकरण को लेकर नाराजगी जताई। हालांकि एयरलाइन की ओर से यात्रियों को यह स्पष्ट कर दिया गया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट को रद किया गया है और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
एयरलाइन ने दी सफाई
थाई लायन एयर के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। फ्लैप सिस्टम में गड़बड़ी होने पर उड़ान को जारी रखना जोखिम भरा होता, इसलिए तय किया गया कि तकनीकी जांच और मरम्मत तक उड़ान को स्थगित रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को रीबुकिंग या रिफंड की सुविधा दी जाएगी और कंपनी उनकी परेशानी को लेकर गंभीर है।