Pune

Market Closing bell: 8 दिन की तेजी के बाद अचानक बाजार की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानिए वजह

Market Closing bell: 8 दिन की तेजी के बाद अचानक बाजार की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानिए वजह

Sensex Closing Bell: बुधवार को बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स आठ लगातार सत्रों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक में रिकॉर्ड ऊंचाई से बिकवाली देखने को मिली।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही। लगातार आठ सत्रों से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया। खासकर मिडकैप और निफ्टी बैंक इंडेक्स पर बिकवाली का दबाव ज्यादा देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब आधा फीसदी गिरकर बंद हुए। दिन के शुरुआत में बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की थी लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मुनाफावसूली ने रफ्तार पकड़ ली।

बाजार की क्लोजिंग कैसी रही

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88 अंक की गिरावट के साथ 25,453 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा दबाव रहा और यह 460 अंक टूटकर 56,999 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स भी 83 अंक फिसलकर 59,667 पर बंद हुआ। यह आठ कारोबारी सत्रों में पहली गिरावट थी।

निफ्टी बैंक में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद गिरावट

बुधवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत में रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन इसके बाद बिकवाली हावी हो गई। छह दिनों की तेजी के बाद आज पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। यह इंडेक्स एक फीसदी टूटकर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल शेयरों में भी दबाव देखने को मिला।

इन सेक्टरों पर रहा दबाव

आज के सत्र में रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया। वहीं, मेटल, ऑटो और फार्मा सेक्टर में हल्की तेजी देखने को मिली। मेटल शेयरों में चीन से जुड़े पॉजिटिव संकेतों की वजह से हलचल बनी रही।

मेटल स्टॉक्स ने दिखाई मजबूती

चीन की ओर से डिमांड और सप्लाई को लेकर पॉजिटिव संकेत मिलने के बाद मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। टाटा स्टील आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इसके अलावा JSW Steel, Hindalco और Vedanta के शेयरों में भी बढ़त देखी गई।

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

  • HDB Financial Services का आज स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू हुआ। कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए।
  • Tata Communications में Macquarie की ओर से खरीदारी की सिफारिश के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली, लेकिन अंत में यह स्टॉक 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
  • RBL Bank में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटा।
  • Dreamfolks Services का शेयर 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
  • Sigachi Industries का गिरना लगातार तीसरे सत्र में जारी रहा। आज इस शेयर में 7 फीसदी की गिरावट आई।
  • Sai Silks का प्रदर्शन शानदार रहा और यह स्टॉक 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
  • Keystone Realtors को 3,000 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला, जिसके चलते इसका शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ।
  • Asian Paints का स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी पर CCI जांच कर रही है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों का भरोसा बना रहा।

आईपीओ स्टॉक्स पर भी नजर

आज के सत्र में हाल ही में लिस्ट हुए आईपीओ स्टॉक्स में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। HDB Financial ने शानदार शुरुआत दी, वहीं Dreamfolks और Sigachi जैसे स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही। इससे यह साफ है कि निवेशक लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के मूड में हैं।

ब्रॉडर मार्केट की चाल

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो स्मॉलकैप इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुआ। लगातार कई दिनों की तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार में अब सतर्कता बढ़ रही है और निवेशक ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं।

Leave a comment