आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आगाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धमाकेदार जीत के साथ किया। मुंबई में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को DLS पद्धति के तहत 59 रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को वर्षा से प्रभावित आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के 47 ओवर के उद्घाटन मैच में श्रीलंका को DLS मेथड से 59 रन से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की।
डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम भारतीय स्पिनरों के सामने 45.4 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई। दीप्ति शर्मा ने 54 रन देकर तीन विकेट लिए, स्नेह राणा ने 32 रन देकर दो विकेट झटके, और बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
भारत की पारी: खराब शुरुआत से उबरते हुए मजबूत स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। श्रीलंकाई गेंदबाज इनोका रणवीरा ने धारदार स्पिन से भारतीय शीर्षक्रम को हिला दिया। स्मृति मंधाना (8), जेमिमा रोड्रिग्स (0), कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) और हरलीन देओल (48) जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गईं। 124 रन पर छह विकेट गिरने से भारत संकट में था।
हालाँकि, अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। अमनजोत ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 56 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें पाँच चौके और एक छक्का शामिल रहा। दूसरी ओर, अनुभवी दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों पर 53 रन की अहम पारी खेली।
अंत में स्नेह राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों पर 28 रन (दो चौके और दो छक्के) जोड़ दिए। इस तरह भारत ने निर्धारित 47 ओवरों में आठ विकेट पर 269 रन बनाए।
श्रीलंका की जवाबी पारी: स्पिन जाल में फंसी बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने सतर्क शुरुआत की। कप्तान चामरी अटापट्टू ने 43 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। हसिनी परेरा (14), हर्षिता समरविक्रम (29) और निलाक्षिका सिल्वा (35) ने भी योगदान दिया, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके।
भारत की गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा स्नेह राणा ने 32 रन देकर दो विकेट और बाएँ हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 37 रन देकर दो विकेट लिए। श्रीलंका की पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 59 रन से जीत लिया।