Columbus

PAK vs SA: पाकिस्तान ने घोषित की नई टीम, बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को मिली जगह

PAK vs SA: पाकिस्तान ने घोषित की नई टीम, बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को मिली जगह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए, और तीनों ही मैचों में पाकिस्तानी टीम हार गई।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 में भारत से लगातार हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने 18 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जिसमें कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही तीन नए अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है।

पाकिस्तान टीम की घोषणा

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी और 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होगी। पहले टेस्ट से पहले टीम को और छोटा किया जाएगा। टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों की एंट्री हुई है: आसिफ अफरीदी, फैसल अकबर और रोहैल नजीर। शान मसूद को टीम का कप्तान बनाए रखा गया है। 

बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम की ताकत बढ़ाती है, जबकि नए खिलाड़ियों की एंट्री से युवा प्रतिभाओं को मौके मिलेंगे।

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आज़म, फैसल अकबर, हसन अली, इमाम-उल-हक, कमरान गुलाम, खुुर्रम शाहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल 

  • टेस्ट सीरीज
    • पहला टेस्ट: 12-16 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    • दूसरा टेस्ट: 20-24 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • T20 सीरीज 
    • 28 अक्टूबर – पहला T20, रावलपिंडी
    • 31 अक्टूबर – दूसरा T20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    • 1 नवंबर – तीसरा T20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • ODI सीरीज
    • 4 नवंबर – पहला ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
    • 6 नवंबर – दूसरा ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
    • 8 नवंबर – तीसरा ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

सीरीज से पहले खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैम्प 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इस कैम्प की निगरानी रेड-बॉल कोच आजहर महमूद और NCA कोच करेंगे। हाल ही में एशिया कप में खेले गए खिलाड़ी 4 अक्टूबर को टीम से जुड़ेंगे।

Leave a comment