फेमस वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब फिल्मी पर्दे पर उतरने की तैयारी में है। इस पॉपुलर सीरीज को लेकर फैंस में शुरू से ही जबरदस्त क्रेज रहा है, और अब मेकर्स इसे एक फिल्म के रूप में पेश करने जा रहे हैं।
Mirzapur: ओटीटी की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार कहानी में नजर आएंगे ‘पंचायत’ के फेमस सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार। फैंस के लिए ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि ‘पंचायत’ से जीतू भैया को जबरदस्त लोकप्रियता और प्यार मिला है। वहीं अब मिर्जापुर फिल्म के साथ उनकी एंट्री दर्शकों के लिए नया मसाला और रोमांच लेकर आएगी।
विक्रांत मैसी का कटा पत्ता, जितेंद्र कुमार की होगी एंट्री
मिर्जापुर वेब सीरीज में अली फजल (गुड्डू पंडित) और विक्रांत मैसी (बबलू पंडित) की जोड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाया था। लेकिन फिल्म में यह जोड़ी पूरी नहीं दिखेगी। खबरों के मुताबिक, विक्रांत मैसी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इसी के चलते मेकर्स ने अब जितेंद्र कुमार को बबलू पंडित के नए रूप में कास्ट करने की तैयारी कर ली है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ये चर्चा जोरों पर है।
‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार के सचिव जी के किरदार ने उन्हें हर घर का चेहरा बना दिया है। गांव की पॉलिटिक्स, मासूमियत और ईमानदारी के साथ उनका अभिनय लोगों को खूब पसंद आया। इसी ओटीटी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए मिर्जापुर फिल्म में उनकी एंट्री कराई जा रही है। अब सवाल ये है कि क्या सचिव जी का यह किरदार भी वैसा ही सीधा-सादा रहेगा? या फिर मिर्जापुर के खून-खराबे और गैंगवार की दुनिया में जितेंद्र कुमार का एक नया, दमदार और हिंसक रूप दिखेगा।
फिल्म की शूटिंग: मुंबई, बनारस और राजस्थान में होगा शूट
मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग जल्द ही मुंबई, बनारस और राजस्थान में शुरू होने वाली है। खबर है कि रियल लोकेशन्स को चुना गया है ताकि कहानी में ऑरिजिनल फील बना रहे। राजस्थान में जोधपुर या जैसलमेर जैसी जगहों पर भी शूटिंग हो सकती है। अली फजल पहले अपनी डेट्स के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी कर रहे थे लेकिन अब उनकी डेट्स फाइनल हो चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होने की खबर है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर अभी तक कोई फाइनल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन सोनम बाजवा और सोनल चौहान के नाम सामने आ रहे हैं। मिर्जापुर के फैंस के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि फिल्म में कौन-सी नई अभिनेत्री नजर आएगी और किसके साथ उनकी केमिस्ट्री बनाई जाएगी।
क्या होगा नया ‘मिर्जापुर’ फिल्म में?
- किरदार पुराने होंगे, लेकिन कहानी पूरी तरह नई होगी।
- नई कहानी में और ज्यादा एक्शन, बदला और पॉलिटिकल ट्विस्ट्स होंगे।
- कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) और रवि किशन जैसे किरदार पहले जैसे ही दमदार नजर आएंगे।
- पुनीत कृष्णा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और गुरमीत सिंह इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
जितेंद्र कुमार: फिल्मों से वेब तक का सफर
जितेंद्र कुमार की पहचान भले ही वेब सीरीज ‘पंचायत’ से बनी हो, लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। उनकी फिल्में –
- 'शुरुआत का अंतराल' (2014)
- 'गॉन केश'
- 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
- 'चमन बहार'
- 'जादूगर'
- 'शुष्क दिवस'
- 'लंतरानी'
हालांकि, इनमें से कुछ फिल्में दर्शकों के बीच खास पहचान नहीं बना पाईं। जितेंद्र कुमार को असली पहचान और प्यार 'पंचायत' ने दिलाया। अब ‘मिर्जापुर’ फिल्म के जरिए वह एक बार फिर बड़े स्तर पर वापसी करने जा रहे हैं।