Pune

M&M Financial ने Q2 में किया कमाल! जानिए शेयर 8% चढ़ने की बड़ी वजह

M&M Financial ने Q2 में किया कमाल! जानिए शेयर 8% चढ़ने की बड़ी वजह

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर Q2 FY26 के मजबूत नतीजों के बाद 8% तक उछलकर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर 324.20 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 54% बढ़कर ₹569 करोड़ हुआ। ब्रोकरेज फर्मों ने स्थिर आउटलुक रखा है, जबकि CLSA ने टारगेट प्राइस ₹350 तक बढ़ाया है।

M&M Financial Services Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 29 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखी गई, जब सितंबर 2025 तिमाही के शानदार नतीजे सामने आए। कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 54% बढ़कर ₹569 करोड़ हो गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय 14.6% बढ़कर ₹2,279 करोड़ रही। मजबूत एसेट क्वालिटी और बेहतर मार्जिन के चलते CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट ₹350 किया। मॉर्गन स्टेनली ने ‘इक्वलवेट’ रेटिंग के साथ ₹300 का लक्ष्य दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹42,900 करोड़ पार कर गया है।

Q2 में कंपनी का मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़ा

सितंबर 2025 में खत्म हुई दूसरी तिमाही कंपनी के लिए काफी मजबूत रही। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 569 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह एक साल पहले की समान अवधि में 369 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी के मुनाफे में करीब 54 प्रतिशत की बड़ी छलांग देखने को मिली।

कंसोलिडेटेड आधार पर बात करें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 566 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछली साल की समान अवधि में यह 390 करोड़ रुपये था। यह प्रदर्शन कंपनी के मजबूत संचालन और बेहतर एसेट क्वालिटी को दर्शाता है।

ब्याज आय और लोन बुक में मजबूत बढ़ोतरी

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (नेट इंटरेस्ट इनकम) में भी अच्छा सुधार दर्ज किया गया। यह साल-दर-साल आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर ₹2,279 करोड़ हो गई। कंपनी की लोन बुक में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डिस्बर्समेंट यानी ऋण वितरण में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बढ़कर ₹13,514 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

यह आंकड़े इस बात का संकेत देते हैं कि ग्रामीण और सेमी-शहरी इलाकों में क्रेडिट की मांग लगातार बढ़ रही है। खास तौर पर ऑटो फाइनेंस और ट्रैक्टर फाइनेंसिंग सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत होती जा रही है।

ब्रोकरेज फर्मों का मिला मिला-जुला रुख

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी पर अपने विचार साझा किए हैं। ज्यादातर फर्मों ने स्टेबल आउटलुक बनाए रखा है और माना है कि कंपनी आने वाले तिमाहियों में भी मजबूत प्रदर्शन जारी रख सकती है।

CLSA ने कंपनी के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹350 प्रति शेयर कर दिया है। फर्म का मानना है कि कंपनी की मार्जिन प्रोफाइल में सुधार हो रहा है और एसेट क्वालिटी लगातार मजबूत हो रही है।

वहीं मॉर्गन स्टेनली ने 'इक्वलवेट' रेटिंग दी है और ₹300 का टारगेट प्राइस तय किया है। मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी के ईपीएस (Earnings Per Share) अनुमानों में 3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 के लिए 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि कंपनी का ग्रामीण लोन पोर्टफोलियो और फाइनेंशियल डिसिप्लिन उसकी सबसे बड़ी ताकत है। हालांकि, NBFC सेक्टर में ब्याज दरों के उतार-चढ़ाव और क्रेडिट डिमांड में मौसमी बदलावों पर नजर बनाए रखना जरूरी रहेगा।

एक महीने में शेयर में 13 प्रतिशत की तेजी

शेयर की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान करीब 13 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। यह तेजी कंपनी के स्थिर प्रदर्शन और निवेशकों के सकारात्मक रुझान का नतीजा है। कंपनी का मार्केट कैप अब बढ़कर 42,900 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.49 प्रतिशत रही। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। वहीं, इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 235.47 रुपये रहा था, जो 7 अप्रैल 2025 को देखा गया था। अब यह शेयर उस स्तर से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Leave a comment