लोकसभा में विपक्षी हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया गया। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिल रखा तो विपक्ष ने नारेबाजी और पोस्टरबाजी शुरू कर दी। रिजिजू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता ऐसे हंगामे को नकार देगी।
Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र का 20वां दिन भी हंगामे और गतिरोध में बीत गया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष ने बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर लगातार शोर-शराबा किया। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
विपक्ष के हंगामे के बीच पेश हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल
लोकसभा में जैसे ही आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव खड़े हुए, विपक्षी दलों के सांसद जोरदार नारेबाजी करने लगे और पोस्टर लहराने लगे। इसी शोरगुल के बीच उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के प्रमोशन और रेगुलेशन से जुड़ा बिल पेश किया। हालांकि इस बिल पर चर्चा की शुरुआत नहीं हो सकी और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
रिजिजू का विपक्ष पर हमला
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू विपक्ष के रवैये पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष की हरकतें शर्मनाक हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि संसद में जिस तरह का व्यवहार विपक्ष करता है, अब तो स्कूल के बच्चे भी कहने लगे हैं कि "क्या सांसद ऐसे होते हैं।"
कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मान का मौका गंवाया
रिजिजू ने खास तौर पर गुस्सा जताते हुए कहा कि विपक्ष ने देश के गौरवशाली नायक कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित करने का मौका भी छीन लिया। उन्होंने कहा कि ये वही नायक हैं जिन्होंने अंतरिक्ष में जाकर भारत का झंडा लहराया और पूरे देश को गौरवान्वित किया। सरकार ने उनके सम्मान के लिए तीन दिन का समय तय किया था, लेकिन विपक्षी हंगामे की वजह से वह सम्मान भी अधूरा रह गया।
"आपकी हरकतों पर दुनिया हंसती है" – रिजिजू
रिजिजू ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर जो कुछ हो रहा है, उसकी तस्वीरें और वीडियो बाहर जाते हैं। इन्हें देखकर दुनिया हंसती है और देश की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
सरकार का रुख साफ – बिल पारित कराएंगे
संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि सरकार अपने कामकाज और बिलों को पारित करके ही रहेगी। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे चर्चा में भाग लें और जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक बहस करें।
विपक्ष को चेतावनी – जनता नकार देगी
रिजिजू ने कहा कि विपक्ष सोचता है कि ज्यादा हंगामा करके वह फायदा उठा लेगा। लेकिन सच यह है कि ज्यादा हंगामा करने से जनता नाराज होती है और चुनाव में ऐसे दलों को नकार देती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ये समझना चाहिए कि संसद सबकी है और इसमें कामकाज बाधित करना लोकतंत्र के खिलाफ है।
लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित
दिनभर के घटनाक्रम में लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही। सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके चलते पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक कार्यवाही रोकनी पड़ी। यही हाल राज्यसभा का भी रहा जहां विपक्षी हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हो सका।
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पोस्टर लहराए। वहीं, सरकार ने इसे गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया। रिजिजू ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह मुद्दों पर बहस करे, न कि नारेबाजी में वक्त बर्बाद करे।
"सहानुभूति नहीं मिलेगी" – रिजिजू
रिजिजू ने साफ कहा कि विपक्ष को हंगामा करने से कोई सहानुभूति नहीं मिलेगी। जनता जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ शोर मचा रहा है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे संसद के कामकाज में भाग लें और बिलों पर चर्चा करें।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जो बिल पेश किया है, उसका मकसद ऑनलाइन गेमिंग के प्रमोशन और रेगुलेशन को व्यवस्थित करना है। देश में लगातार बढ़ते ऑनलाइन गेम्स और उनमें हो रहे दुरुपयोग को देखते हुए सरकार ने यह बिल लाने का फैसला किया।