कनाडा की 18 वर्षीय उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया मबोको ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला WTA टूर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
National Bank Open 2025: टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को कई चौंकाने वाले और ऐतिहासिक नतीजे देखने को मिले। एक ओर जहां कनाडा की उभरती हुई टेनिस स्टार विक्टोरिया मबोको ने इतिहास रचते हुए अपने करियर के पहले WTA टूर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरी ओर ATP टूर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पिछली बार के चैंपियन एलेक्सी पोपिरिन को हराकर अंतिम-चार में जगह बनाई।
विक्टोरिया मबोको: कनाडा की नई टेनिस सनसनी
महज 18 साल की टोरंटो निवासी विक्टोरिया मबोको ने घरेलू मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्पेन की जेसिका बुजास मानेरो को 6-4, 6-2 से हराया। यह जीत उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इस जीत के साथ ही वह 2019 में बियांका एंड्रीस्कू के बाद से इस प्रतिष्ठित WTA 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली कनाडाई महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
इसके अलावा, वह 2015 में बेलिंडा बेनचिच के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी बन गई हैं। मबोको ने इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को हराकर सबको चौंका दिया था।
सेमीफाइनल में मबोको का मुकाबला एलेना रिबाकिना से
अब मबोको का अगला मुकाबला कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना से होगा, जो नौवीं वरीयता प्राप्त हैं। रिबाकिना को मार्टा कोस्त्युक के चोट के चलते मैच से हटने पर वॉकओवर मिला। उस समय रिबाकिना 6-1, 2-1 से आगे थीं। रिबाकिना पूर्व में विंबलडन चैंपियन रह चुकी हैं और अनुभव में मबोको से कहीं आगे हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म और घरेलू समर्थन के चलते मबोको के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
ज्वेरेव की जोरदार वापसी, 75वीं बार एटीपी सेमीफाइनल में पहुंचे
ATP ड्रा में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 18वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सी पोपिरिन को 6-7(8), 6-4, 6-3 से हराया। पहला सेट गंवाने के बाद ज्वेरेव ने दमदार वापसी करते हुए मुकाबले को तीन सेटों में जीत लिया। यह जीत उनके करियर का 75वां एटीपी सेमीफाइनल है। ज्वेरेव 2017 में यहां के चैंपियन भी रह चुके हैं और अब वह अपने 25वें एटीपी टाइटल और आठवें ATP Masters 1000 खिताब की तलाश में हैं।
अब ज्वेरेव का सामना सेमीफाइनल में रूस के कारेन खाचानोव या अमेरिका के एलेक्स मिशेलसन में से किसी एक से होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।