अगर आपने NEET PG 2025 की तैयारी की है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने 31 जुलाई को एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार अपना हॉल टिकट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 3 अगस्त को होने वाली है। नीचे जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी आसान भाषा में।
NEET PG Admit Card 2025: NBEMS ने साफ कर दिया है कि NEET PG 2025 के एडमिट कार्ड 31 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी कर दिए गए हैं। हॉल टिकट सिर्फ ऑनलाइन मिलेंगे — न तो डाक से भेजे जाएंगे और न ही ईमेल पर आएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को खुद वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड? स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानिए
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले जाएं natboard.edu.in वेबसाइट पर
- होमपेज पर दिख रहे ‘NEET PG 2025 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें
- अपनी लॉगिन डिटेल्स (यूज़र आईडी और पासवर्ड) डालें
- लॉगिन होते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
- अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें
एडमिट कार्ड में क्या-क्या लिखा होगा?
जब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, तो उसमें ये जरूरी जानकारी होगी:
- एग्जाम सेंटर का नाम और पूरा पता
- रिपोर्टिंग का समय और शिफ्ट
- आपकी फोटो और बेसिक डिटेल्स
- कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स लेकर जाने हैं, इसकी लिस्ट
इन्हें अच्छे से चेक कर लें और एग्जाम वाले दिन सबकुछ साथ ले जाना न भूलें।
एग्जाम कब है और कितने बजे से शुरू होगा?
- तारीख: 3 अगस्त 2025 (शनिवार)
- समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
- रिपोर्टिंग टाइम: तय समय से पहले पहुंचना ज़रूरी है क्योंकि बॉयोमेट्रिक और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में समय लगता है
इस परीक्षा से कौन-कौन से कोर्स में मिलेगा एडमिशन?
NEET PG 2025 पास करने के बाद उम्मीदवार इन मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे:
- पोस्ट-MBBS DNB प्रोग्राम
- 6 साल वाले DrNB सुपर स्पेशियलिटी कोर्स
- NBEMS डिप्लोमा कोर्सेज
ये मौका उन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए है जो स्पेशलाइजेशन की तरफ कदम बढ़ाना चाहते हैं।
सेंटर बहुत दूर मिला? तो आप अकेले नहीं हैं
कई छात्रों ने शिकायत की है कि उन्हें उनके घर से बहुत दूर एग्जाम सेंटर अलॉट हुआ है। इसे लेकर IMA-JDN (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन – जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क) ने स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को लेटर भी लिखा है। उनका कहना है कि इससे छात्रों को मानसिक तनाव और यात्रा की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। फिलहाल NBEMS की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।