Pune

नीति आयोग के दावे पर ममता बनर्जी का ऐतराज, उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर मांगी माफी

नीति आयोग के दावे पर ममता बनर्जी का ऐतराज, उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी को एक पत्र लिखकर अपनी तीखी नाराजगी जताई है। उन्होंने उस रिपोर्ट में अपने राज्य को बिहार के रूप में दर्शाए जाने को गंभीर गलती बताया और माफी मांगने के साथ-साथ तत्काल सुधार करने की मांग की। ममता ने इस त्रुटिपूर्ण मानचित्र और पत्र की कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा कर पूरे मामले को सार्वजनिक कर दिया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि नीति आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित ‘पश्चिम बंगाल राज्य के लिए सारांश रिपोर्ट’ में मानचित्र में बिहार के क्षेत्र को पश्चिम बंगाल दिखाना एक बड़ी चूक है। उन्होंने इसे न केवल नीति आयोग की विश्वसनीयता पर चोट मानते हुए इसे राज्यों के प्रति असम्मान की अभिव्यक्ति बताया। ममता ने जोर देकर कहा कि यह गलती नीति आयोग की रिपोर्टों की प्रामाणिकता और गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि आम जनता और नीति निर्माता इस संस्था की रिपोर्टों पर भरोसा करते हैं।

राज्य और केंद्र के बीच बढ़ता राजनीतिक तनाव

यह विवाद राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है। ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि वे अपने राज्य की गरिमा और पहचान की पूरी रक्षा करेंगी और ऐसी किसी भी गलती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

टीएमसी सांसद का केंद्र सरकार पर निशाना

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने भी ‘एक्स’ पर इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि भारत सरकार पश्चिम बंगाल को मानचित्र पर सही तरीके से पहचान नहीं दे पा रही है। गोखले ने भाजपा के बंगाल के 12 सांसदों और दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठाए और इसे केंद्र की ओर से बड़े स्तर की उपेक्षा बताया।

Leave a comment