Pune

Olympics 2028: क्रिकेट का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे मेडल मुकाबले

Olympics 2028: क्रिकेट का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे मेडल मुकाबले

क्रिकेट को लेकर एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी को लेकर आधिकारिक ऐलान हो चुका है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल किया गया है और अब मेडल मैचों की तारीख और वेन्यू का भी खुलासा कर दिया गया है।

Olympics 2028: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी तय हो चुकी है और ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) में इसका शेड्यूल भी आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। लॉस एंजेल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई से 29 जुलाई 2028 तक खेले जाएंगे। 

इन मुकाबलों के लिए पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम को वेन्यू के रूप में चुना गया है। यह स्टेडियम लॉस एंजेल्स से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी

गौरतलब है कि इससे पहले साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। उस समय केवल दो टीमें, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद क्रिकेट को कभी ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया। अब लॉस एंजेल्स 2028 ओलंपिक के जरिए क्रिकेट की वापसी हो रही है, जिसे दुनियाभर के फैंस लेकर खासतौर पर भारतीय दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

क्रिकेट शेड्यूल - कब और कहां होंगे मुकाबले?

  • स्थान (Venue): फेयरग्राउंड्स स्टेडियम, पोमेना, लॉस एंजेल्स से 50 किलोमीटर दूर
  • प्रारंभ तिथि: 12 जुलाई 2028
  • गोल्ड मेडल मुकाबले: 20 जुलाई (महिला फाइनल), 29 जुलाई (पुरुष फाइनल)
  • कुल दिन: 16 दिन तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच
  • विशेष: 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा।

6-6 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत रहेगा प्रबल दावेदार

ओलंपिक क्रिकेट 2028 में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम अपने 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित करेगी। इस तरह कुल 180 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। प्रतियोगिता के फॉर्मेट को इस तरह से तैयार किया गया है कि ज्यादातर दिन डबल हेडर (दो मैच) होंगे।

संभावित टीमें (Men & Women)

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंग्लैंड
  • वेस्टइंडीज
  • न्यूजीलैंड
  • दक्षिण अफ्रीका

भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें गोल्ड मेडल के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।

IOC ने क्रिकेट सहित पांच नए खेलों को दी मंजूरी

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने ओलंपिक 2028 के लिए जिन पांच नए खेलों को मंजूरी दी है, उनमें क्रिकेट भी शामिल है। इसके अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स फॉर्मेट), और स्क्वैश को भी जगह दी गई है। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का मुख्य कारण भारत समेत दुनियाभर में इसकी अपार लोकप्रियता है। क्रिकेट के जुड़ने से ओलंपिक में न केवल दर्शकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि खेलों में विविधता और रोमांच भी देखने को मिलेगा।

Leave a comment