टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक्स‑वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं, जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता इन दिनों सुर्खियों में है। धनश्री रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अपने निजी जीवन और चहल के साथ टूटे रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। शो के दौरान उन्होंने दावा किया कि शादी के दूसरे महीने ही युजवेंद्र चहल ने उन्हें धोखा दिया।
शो में हुआ खुलासा
धनश्री वर्मा इस शो में होस्ट अशनीर ग्रोवर के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में, शो में कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उनका रिश्ता नहीं चल पाएगा। इस पर धनश्री ने साफ कहा, पहले साल में और मैंने शादी के दूसरे महीने ही उसे (युजवेंद्र) को रंगे हाथ पकड़ा था। इस खुलासे के बाद शो की बाकी प्रतिभागी भी हैरान रह गईं। यह पहला मौका है जब धनश्री ने इतने खुले तौर पर चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
धनश्री ने शो के दौरान एलिमनी को लेकर फैल रही खबरों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि जो बातें एलिमनी को लेकर मीडिया में आ रही हैं, वे पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं। धनश्री ने स्पष्ट किया कि तलाक आपसी सहमति से हुआ था और इसलिए एलिमनी से संबंधित अफवाहें निराधार हैं। उन्होंने कहा, सिर्फ इसलिए कि मैं चुप हूं, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी कहेंगे।
धनश्री ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया कि केवल उन लोगों को जवाब देना चाहिए जो उनके अपने हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आप जानते तक नहीं, उनके लिए समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं।
धनश्री और चहल का रिश्ता
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी 2020 में हुई थी। दोनों करीब चार साल तक साथ रहे और मार्च 2025 में उनका तलाक हुआ। तलाक के लिए दोनों ने फरवरी 2025 में आपसी सहमति से अर्जी दी थी। उनकी पहली मुलाकात कोविड लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन डांस सेशन्स में हुई थी। इसके बाद दोनों ने अपना रिश्ता आगे बढ़ाया और शादी की। लेकिन विवाह के शुरुआती महीनों में ही रिश्ते में दरारें दिखने लगीं।
'राइज एंड फॉल' में धनश्री ने न केवल चहल के धोखे के बारे में बताया बल्कि अपने भावनात्मक संघर्ष और तलाक के दर्द को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि रिश्ते में विश्वास और पारदर्शिता की कमी ने आखिरकार तलाक की राह तय कर दी। धनश्री का यह खुलासा सोशल मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उनके समर्थक और दर्शक उनकी ईमानदारी और खुलेपन की सराहना कर रहे हैं।