UP PET 2025 की परीक्षा 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में होगी। 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 1479 केंद्रों पर शामिल होंगे। स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा। आयोग ने महिला व दिव्यांगों को विशेष सुविधा दी है।
UP PET 2025 Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET-2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जा रहा है। यह परीक्षा दो दिन चलेगी और हर दिन दो पाली होंगी। पहली पाली सुबह और दूसरी पाली दोपहर में होगी।
इस बार परीक्षा में 25,31,996 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यानी हर पाली में करीब 6.33 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के लिए 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है।
PET क्यों है ज़रूरी
PET (Preliminary Eligibility Test) समूह 'ग' की भर्ती परीक्षाओं के लिए पहला चरण है। यानी इस परीक्षा का स्कोर ही उम्मीदवार की आगे की भर्तियों में भागीदारी तय करता है। अगर कोई अभ्यर्थी PET में सफल होता है तो उसे आने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करने का मौका मिलता है।
इस बार परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई अभ्यर्थी PET 2025 में अच्छे अंक लाता है, तो अगले तीन वर्षों तक होने वाली भर्तियों में उसका स्कोर मान्य रहेगा।
क्वालीफाई करने का नियम
परीक्षा के नियमों के अनुसार, अगर किसी अभ्यर्थी को शून्य या निगेटिव अंक मिलते हैं तो वह क्वालीफाई नहीं माना जाएगा। एक अंक से ऊपर पाने वाले अभ्यर्थी क्वालीफाई हो जाते हैं। हालांकि, आगे चयन प्रक्रिया उन्हीं के लिए आसान होती है जिनके अंक सबसे अच्छे होते हैं।
परीक्षा केंद्र और निगरानी व्यवस्था
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा, आयोग मुख्यालय के पिकअप भवन में एक केंद्रीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। वहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी।
दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को विशेष सुविधा दी गई है। उन्हें उनके ही जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। बाकी अभ्यर्थियों को मंडलवार परीक्षा केंद्र दिए गए हैं।
महिला अभ्यर्थियों की गलती का सुधार
कुछ महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरते समय गलती से "जेंडर" कॉलम में पुरुष का विकल्प भर दिया था। इस कारण उनके परीक्षा केंद्र दूसरे जिलों में पड़ गए। ऐसे करीब 22 महिला अभ्यर्थियों ने आयोग को ईमेल भेजकर सुधार का अनुरोध किया। आयोग ने इन मेल्स का संज्ञान लिया और सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मोबाइल एप की सुविधा
UPSSSC ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया है। इस एप पर परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक लगभग 4 लाख परीक्षार्थी इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। आयोग का कहना है कि आगे भी एप पर अपडेट मिलते रहेंगे।
किन जिलों में होगी परीक्षा
परीक्षा उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। इनमें आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुलतानपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, मऊ, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, बस्ती, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, जालौन, झांसी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, भदोही, मीरजापुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी शामिल हैं।
अभ्यर्थियों के लिए सुझाव
आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है। साथ ही एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और किसी भी प्रकार की चीटिंग सामग्री लाने की सख्त मनाही है।