Columbus

राहुल गांधी के बयान को सपा का मिला समर्थन, शिवपाल यादव बोले– सभी जानते हैं सच्चाई

राहुल गांधी के बयान को सपा का मिला समर्थन, शिवपाल यादव बोले– सभी जानते हैं सच्चाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत को डेड इकोनॉमी बताए जाने वाले बयान पर सियासत गर्म हो गई है। समाजवादी पार्टी ने इस बयान का समर्थन किया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे देश का अपमान बताया है।

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति वाकई बेहद खराब है। उन्होंने कहा, ये कोई नई बात नहीं है, सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में है। दिल्ली में भले विकास दिखता हो, लेकिन गांवों में हालत बहुत खराब है, जहां देश की 90 फीसदी आबादी रहती है। राम गोपाल यादव ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बदहाली को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वहां की जमीनी हकीकत बहुत कुछ बयां करती है।

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का दिया हवाला

राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक कथित बयान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब पूरी तरह मरी हुई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर यह बात सब जानते हैं। राहुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा— The Indian Economy is Dead. Modi killed it. उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है क्योंकि देश में नौकरियों का घोर अभाव है।

भाजपा ने बताया शर्मनाक

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी तीखी रही। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी को दोहराकर राहुल गांधी ने नीचता की हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल का यह बयान भारत की जनता की मेहनत, आकांक्षाओं और देश की आर्थिक उपलब्धियों का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता का यह बयान निराशाजनक सोच और देशविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच तकरार को तेज कर दिया है। अब देखना होगा कि यह सियासी बयानबाज़ी आने वाले समय में किस दिशा में जाती है।

Leave a comment