Columbus

राहुल गांधी के कोलंबिया बयान से भड़की BJP, कहा- 'विदेश में भारत की बदनामी'

राहुल गांधी के कोलंबिया बयान से भड़की BJP, कहा- 'विदेश में भारत की बदनामी'

कोलंबिया में राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमलों और बोलने की आज़ादी पर प्रतिबंध की चिंता जताई। भाजपा ने बयान की कड़ी आलोचना की।

New Delhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वर्तमान में कोलंबिया की यात्रा पर हैं। मेडेलिन स्थित ईआईए विश्वविद्यालय (EIA University) में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार (NDA government) और भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) पर तीखे आरोप लगाए।  राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र (democracy) खतरे में है और लोकतांत्रिक संस्थाओं (democratic institutions) पर योजनाबद्ध हमले (planned attacks) हो रहे हैं। उनका कहना था कि समाज के कुछ वर्गों को दबाया जा रहा है और बोलने की आज़ादी (freedom of speech) लगातार कम हो रही है।

उन्होंने कहा कि भारत के लोग चीन जैसी तानाशाही व्यवस्था (authoritarian system) बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि न तो लोगों को दबाया जा सकता है और न ही भारत में किसी प्रकार की तानाशाही लागू की जा सकती है। यह बयान उनके द्वारा भारतीय लोकतंत्र की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर गहरी चिंता को दर्शाता है।

भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को बताया कायरतापूर्ण

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस की विचारधारा (ideology) को भी कड़ी आलोचना का विषय बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस का स्वभाव कायरता (cowardice) पर आधारित है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले विदेश मंत्री ने यह स्वीकार किया था कि चीन हमसे कहीं अधिक शक्तिशाली है और हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं। राहुल गांधी ने इसे इस विचारधारा की मूल भावना बताया और आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-आरएसएस की नीति में डर और कायरता झलकती है।

राहुल गांधी के अनुसार, उनकी आलोचना केवल नीति और राजनीतिक दृष्टिकोण पर केंद्रित है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि लोकतंत्र और नागरिक स्वतंत्रताओं की रक्षा सबसे प्राथमिक आवश्यकता है।

भाजपा ने की राहुल गांधी के बयानों की आलोचना

राहुल गांधी के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार वैश्विक मंच (global platform) पर भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाटिया ने कहा कि लंदन में उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने का प्रयास किया, अमेरिका में हमारी संस्थाओं का मजाक उड़ाया, और अब कोलंबिया में भी भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आलोचना करना किसी भी नागरिक का अधिकार हो सकता है, लेकिन अपनी राजनीति (politics) के लिए देश और भारत माता (Mother India) की गरिमा को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है।

Leave a comment