रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका को दो टूक कहा कि भारत को हमले की आशंका पर पहले कार्रवाई का अधिकार है। पाकिस्तान को आतंकियों की पनाहगाह बताते हुए ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई का हवाला दिया।
Rajnath Singh: भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के मामले में अब देश कोई नरमी नहीं बरतेगा। भारत की नीति अब यह है कि यदि देश पर हमला होता है या हमले की आशंका होती है, तो भारत पहले हमला करने का अधिकार रखता है। यह संदेश न केवल पाकिस्तान को बल्कि अमेरिका सहित पूरी दुनिया को दिया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा प्रमुख से की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हफ्ते अमेरिकी रक्षा प्रमुख पीट हेगसेथ से करीब 20 मिनट की बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने भारत की आतंकवाद के प्रति नीति को दोहराया और साफ किया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए पहले हमला करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
पाकिस्तान बना आतंकवादियों की शरणस्थली
राजनाथ सिंह ने बातचीत में कहा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का केंद्र बन चुका है। यह देश उन आतंकवादियों की शरणस्थली बन गया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिबंधित किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस तरह के खतरों से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा और इस दिशा में वैश्विक सहयोग की भी आवश्यकता है।
व्हाइट हाउस में पाक सेना प्रमुख की मौजूदगी पर भारत का रुख सख्त
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद भारत की ओर से यह संदेश देना आवश्यक हो गया था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में गंभीर नहीं है। राजनाथ सिंह का यह बयान उसी रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत भारत अपने हितों की रक्षा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर
परेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारत की सैन्य प्रतिक्रिया नपी-तुली, रणनीतिक और केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाली थी। ऑपरेशन करीब 100 घंटे तक चला और इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। भारत की ओर से नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया जबकि पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की।