Columbus

राजस्थान: पूर्व IAS बताकर बिल्डर को लगाया सवा 5 करोड़ का चूना, पुलिस जाँच में जुटी 

राजस्थान: पूर्व IAS बताकर बिल्डर को लगाया सवा 5 करोड़ का चूना, पुलिस जाँच में जुटी 

जयपुर में नितिन गोधा नामक व्यक्ति ने खुद को पूर्व IAS बताकर बिल्डर से सवा 5 करोड़ की प्रॉपर्टी ऐंठ ली और पत्नी के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कर करोड़ों का लोन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक शातिर व्यक्ति ने खुद को पूर्व आईएएस अधिकारी बताकर एक बिल्डर को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी ने अपने आप को विदेश में बड़ा बिजनेसमैन और तंजानिया की कंपनी का सीईओ बताया, जिससे बिल्डर ने उस पर भरोसा कर लिया।

आरोपी नितिन गोधा ने जयपुर के मालवीय नगर के बिल्डर मनीष केजरीवाल से सवा 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी ले ली और इसे अपनी पत्नी के नाम करवा लिया। बाद में उसने इस प्रॉपर्टी पर बैंक से करोड़ों का लोन उठा लिया और न तो प्रॉपर्टी की रकम चुकाई और न ही लोन की किश्त।

बिल्डर ने दर्ज कराई एफआईआर

मनीष केजरीवाल, जो जयपुर के बड़े रियल एस्टेट ग्रुप आईकेरस बिल्डर्स एंड डवलपर्स के मालिक हैं, ने मालवीय नगर थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई।

केजरीवाल के अनुसार, आरोपी नितिन गोधा ने खुद को पूर्व आईएएस और एनआईए अधिकारी बताया। उसने पहले कुछ राशि जमा करवाई और शेष राशि बाद में देने का झांसा दिया। इसके बाद नितिन ने प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी पत्नी के नाम करवा ली और उसे बैंक में गिरवी रख दिया।

विला और फ्लैट खरीद कर की धोखाधड़ी

एफआईआर में बताया गया है कि नितिन गोधा ने अजमेर रोड स्थित आईकेरस देव विहान विलाज के प्लॉट नंबर 11 और 12 में 436 गज में विला बनवाया। यह डील करीब 6.36 करोड़ रुपए में हुई थी।

इसके अलावा, शिवाड़ एरिया में आईकेरस ट्रिलियन में 2.69 करोड़ रुपए का फ्लैट भी उसने बैंक में गिरवी रखकर 1.39 करोड़ रुपए की चपत लगा दी। बिल्डर ने शेष राशि के अलावा बुकिंग राशि भी प्राप्त नहीं की।

पुलिस की जांच और कार्रवाई

मालवीय नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि नितिन गोधा की पत्नी के नाम प्रॉपर्टी और लोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि यह मामला सांस्थानिक धोखाधड़ी और संपत्ति के गलत उपयोग का है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment