Pune

RRB ALP CBT 2 Result 2025: RRB ने जारी की ALP CBT-2 मेरिट लिस्ट, CBAT की तैयारी करें शुरू

RRB ALP CBT 2 Result 2025: RRB ने जारी की ALP CBT-2 मेरिट लिस्ट, CBAT की तैयारी करें शुरू

RRB ने ALP CBT 2 Result 2025 जारी कर दिया है। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अब एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। रिजल्ट PDF में रोल नंबर शामिल हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट पर देखें।

RRB ALP CBT 2 Result 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा (CEN 01/2024) के तहत आयोजित दूसरे चरण यानी CBT-2 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। यह परीक्षा 2 और 6 मई 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अब जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध

CBT-2 परीक्षा का परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। यह मेरिट लिस्ट ही यह तय करती है कि कौन से उम्मीदवार अगले चरण – कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) के लिए योग्य होंगे।

कैसे करें RRB ALP CBT-2 रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले RRB चंडीगढ़ की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए 'Shortlisted Candidates for CBAT' लिंक पर क्लिक करें।
  • संबंधित जोन की मेरिट लिस्ट PDF ओपन करें।
  • अपना रोल नंबर खोजें और सुरक्षित रखें।
  • शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को अब देना होगा CBAT

CBT-2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब CBAT यानी कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी और इसके लिए अभ्यर्थियों को 68 मिनट का समय दिया जाएगा।

CBAT की खास बातें

  • एप्टीट्यूड टेस्ट में कुल 5 परीक्षणों की एक टेस्ट बैटरी होगी।
  • प्रत्येक परीक्षण में न्यूनतम T-स्कोर 42 हासिल करना अनिवार्य होगा।
  • सभी उम्मीदवारों के लिए यह स्कोर कट-ऑफ समान रहेगा।
  • किसी भी वर्ग या कैटेगरी को इसमें छूट नहीं मिलेगी।
  • CBAT में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

एप्टीट्यूड टेस्ट की तैयारी कैसे करें

जो अभ्यर्थी CBAT के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, उन्हें अब एप्टीट्यूड टेस्ट की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह टेस्ट पूरी तरह लॉजिकल और मानसिक क्षमता पर आधारित होता है, जिसमें रिफ्लेक्स, ध्यान केंद्रण और निर्णय क्षमता को परखा जाता है। RRB की ओर से पुराने वर्षों के टेस्ट पैटर्न और मॉक टेस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं जिनसे तैयारी की जा सकती है।

शॉर्टलिस्टिंग का आधार और अगली प्रक्रिया

CBT-2 के रिजल्ट के आधार पर CBAT के लिए कुल रिक्तियों के मुकाबले चार गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद इन दोनों परीक्षाओं के नतीजों को जोड़कर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

भर्ती की कुल रिक्तियां

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 18,799 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की नियुक्ति करने की योजना बनाई है। यह संख्या देश भर के विभिन्न RRB जोन में भरी जाएगी।

रिजल्ट के साथ जारी हुआ कैटेगरी वाइज कटऑफ

CBT-2 के रिजल्ट के साथ ही RRB ने कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी घोषित किए हैं। उम्मीदवार अपने कटऑफ को देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि वे अपने वर्ग के अनुसार कितने अंक प्राप्त करने पर चयनित हुए हैं।

Leave a comment