रवींद्र जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो निचले क्रम में उतरकर भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। बेहतरीन गेंदबाजी और लाजवाब फील्डिंग के लिए पहले से ही मशहूर जडेजा ने अब इंग्लैंड दौरे पर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के दौरे पर चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने न सिर्फ अर्धशतक जड़ा, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं बनाया था। जडेजा अब इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन और 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं।
इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास
रवींद्र जडेजा इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में हैं। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वह 65 रन बनाकर नाबाद हैं और इसी पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड की सरज़मीं पर अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे किए। गेंदबाजी की बात करें तो वह पहले ही यहां 34 विकेट ले चुके हैं। इस तरह वह विदेशी धरती पर किसी एक देश में टेस्ट क्रिकेट में 1000+ रन और 30+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
जडेजा का खेल सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी तक सीमित नहीं है। उनकी फील्डिंग भी इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप लेवल की मानी जाती है। लेकिन इस सीरीज में उन्होंने विशेष रूप से अपनी बल्लेबाजी क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। निचले क्रम में आकर उन्होंने कई मौकों पर टीम को संकट से उबारा और बड़ी पारियां खेलीं।
टेस्ट सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में रवींद्र जडेजा का बल्ला खूब बोला है। उन्होंने अब तक सीरीज में कुल 411 रन बना लिए हैं। आइए डालते हैं एक नज़र उनकी पारियों पर:
दूसरे टेस्ट में
- पहली पारी: 89 रन
- दूसरी पारी: 69 रन
तीसरे टेस्ट में
- पहली पारी: 72 रन
- दूसरी पारी: 61 रन
चौथे टेस्ट में
- पहली पारी: 20 रन
- दूसरी पारी: 107* रन
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर जडेजा ना केवल मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान कर रहे हैं, बल्कि संकट की घड़ी में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ भी बनकर उभरे हैं।
जडेजा के टेस्ट करियर की झलक
रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। शुरुआत में वह गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बने, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में जबरदस्त सुधार किया और आज वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं।
- टेस्ट मैच: 84
- कुल रन: 3781
- शतक: 4
- अर्धशतक: 27
- विकेट: 330
ये आंकड़े बताते हैं कि जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के लिए कितने मूल्यवान खिलाड़ी हैं। वे गेंद और बल्ले दोनों से टीम को संतुलन प्रदान करते हैं और मुश्किल समय में जिम्मेदारी से खेलते हैं। रवींद्र जडेजा ने जिस तरह इंग्लैंड में प्रदर्शन किया है, उससे आने वाले वर्षों में उनसे और भी बड़ी उम्मीदें की जा सकती हैं। वह अब टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 350 विकेट की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, और अगर फिटनेस बनी रही तो वह इस मुकाम को भी जल्द हासिल कर सकते हैं।