Pune

शादी के बाद करियर खत्म? दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कभी इस एंगल से सोचा ही नहीं था'

शादी के बाद करियर खत्म? दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कभी इस एंगल से सोचा ही नहीं था'

रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल ने पिछले साल फरवरी में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी। लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। 

एंटरटेनमेंट: टीवी और रियलिटी शोज़ की पॉपुलर फेस दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपने करियर को लेकर सुर्खियों में हैं। दिव्या अग्रवाल ने बीते साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी रचाई थी, लेकिन अब शादी के बाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ में जो मुश्किलें आ रही हैं, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दिव्या ने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि शादी के बाद काम मिलना इतना मुश्किल हो जाएगा।

दिव्या अग्रवाल को क्यों नहीं मिल रहा काम?

दिव्या अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कभी भी शादी के बाद करियर पर असर पड़ने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन जब उन्होंने शादी के बाद टीवी पर वापसी की सोची तो उन्हें एहसास हुआ कि काम मिलना पहले जैसा आसान नहीं रहा। दिव्या ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी के बाद कुछ समय ब्रेक लेने का फैसला किया था ताकि वे अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर सकें। हालांकि जब उन्होंने वापसी का प्लान किया, तो हालात कुछ अलग नजर आए।

एक्ट्रेस ने कहा, शादी के बाद ब्रेक लेना मेरा खुद का फैसला था, लेकिन जब मैंने कमबैक करने की कोशिश की तो यह सवाल मेरे मन में आया कि इतना लंबा गैप क्यों हो गया है? फिर किसी ने मुझसे कहा कि शायद अब तुम शादीशुदा हो इसलिए काम कम आ रहा है।

वजन बढ़ने के बाद हुई ट्रोलिंग, फिर किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

दिव्या अग्रवाल ने ये भी बताया कि शादी के बाद उनका वजन बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने खुद को साबित करने के लिए जबरदस्त मेहनत की और वजन कम कर लिया। इसके बाद उन्होंने खुद को फिर से तैयार कर टीवी इंडस्ट्री में लौटने का फैसला किया, लेकिन तब तक चीजें पहले जैसी नहीं रही थीं।

दिव्या ने कहा, मैंने कभी भी इस एंगल से नहीं सोचा था कि शादी के बाद करियर पर फर्क पड़ सकता है। लेकिन जब मैंने इंडस्ट्री में वापस लौटने की कोशिश की तो धीरे-धीरे एहसास हुआ कि हां, कहीं ना कहीं इसका असर पड़ता है। इंडस्ट्री में कई बार ऐसे कमेंट्स सुनने को मिलते हैं कि शादीशुदा एक्ट्रेस के लिए काम के मौके कम हो जाते हैं।

खुद को दोबारा से रिन्यू करने की जरूरत

दिव्या अग्रवाल ने अपने अनुभव के जरिए ये भी बताया कि जब करियर में ब्रेक आ जाए या फिर निजी वजहों से काम की रफ्तार धीमी हो जाए, तो खुद को दोबारा तैयार करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इसके पीछे असली वजह क्या है, लेकिन इतना तो मानती हूं कि पर्सनल लाइफ की चीज़ें प्रोफेशनल ग्रोथ को थोड़ा स्लो कर देती हैं। मगर असली बात यही है कि खुद को रिन्यू करना चाहिए, खुद को नए सिरे से पेश करना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल हो जाती हैं।

टीवी इंडस्ट्री में 'ऐस ऑफ स्पेस' और 'बिग बॉस ओटीटी 1' जैसी पॉपुलर रियलिटी शोज़ से पहचान बनाने वाली दिव्या अग्रवाल के फैंस अब बेसब्री से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। दिव्या ने साफ किया कि वे जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी और अपने फैंस को निराश नहीं करेंगी।

Leave a comment