सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया. 59 की उम्र में उनकी फिटनेस और सिक्स पैक एब्स चर्चा में हैं. पोस्ट वायरल होते ही सेलेब्स और फैंस ने उन्हें फिटनेस आइकन कहा. सलमान फिलहाल बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे.
सलमान खान फिटनेस: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शर्टलेस तस्वीरें शेयर कीं, जो कुछ ही देर में वायरल हो गईं. फोटो में सलमान अपनी टोन्ड बॉडी और सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिखे. सोमवार को पोस्ट की गई इन तस्वीरों ने फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज का भी ध्यान खींचा. 59 साल की उम्र में भी बेहतरीन फिटनेस की वजह से सलमान को लोग फिटनेस इंस्पिरेशन बता रहे हैं. इस समय सलमान मुंबई में बिग बॉस 19 की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लद्दाख में जारी है.
सलमान खान का फिटनेस लुक वायरल
सलमान खान ने कैप्शन में लिखा कि कुछ पाने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, लेकिन यह बिना कुछ छोड़े हासिल किया गया है. फोटो में सलमान पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं और नेक में चैन है. 59 साल की उम्र में सलमान की फिटनेस देखकर फैंस दंग हैं.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने उन्हें प्रेरणा बताया, जबकि वरुण धवन ने लगातार भाई कहकर एक्साइटमेंट दिखाया. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बॉलीवुड का फिटनेस आइकन कह रहे हैं और उनकी शर्टलेस फोटोज शेयर कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट और हालिया प्रोजेक्ट्स
सलमान खान पिछली बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे, जिसमें रश्मिका मंदाना उनके साथ थीं. फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला. वर्तमान में सलमान बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं और शो में नजर आने वाला उनका अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है.
हाल ही में सलमान काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के कई अनुभव साझा किए थे. इसके अलावा सलमान जल्द ही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लद्दाख में उन्हें हल्की चोट भी लगी थी.
सलमान खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और उनकी फिटनेस जर्नी फैंस को लगातार मोटिवेट कर रही है. आने वाले समय में उनकी नई फिल्म और बिग बॉस के एपिसोड्स से दर्शकों को और अपडेट्स मिलने की उम्मीद है.
फिल्म और एंटरटेनमेंट की हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. पूरी रिपोर्ट और रियल टाइम सेलिब्रिटी अपडेट्स के लिए हमारा पेज फॉलो करें.
                                                                        
                                                                            
                                                











