Columbus

संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन

संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन

संजू सैमसन ने रविवार को केरल प्रीमियर लीग में धमाकेदार बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया। कोची ब्लू टायगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में शतक पूरा किया और 51 गेंदों पर 121 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

स्पोर्ट्स न्यूज़: केरल प्रीमियर लीग (Kerala Premier League 2025) में रविवार को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। कोची ब्लू टायगर्स की ओर से खेलते हुए संजू ने महज 42 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत तक 51 गेंदों में 121 रन ठोक डाले। 

उनकी इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और 14 चौके शामिल रहे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने 237 रनों का लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक

एरीज़ कोल्लम सैलोर्स (Aries Kollam Sailors) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विष्णु विनोद ने 41 गेंदों पर 94 रन बनाए, जबकि कप्तान सचिन बेबी ने 44 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली। इतने बड़े लक्ष्य के सामने कोची ब्लू टायगर्स को दमदार शुरुआत की जरूरत थी, जिसे संजू सैमसन ने बखूबी निभाया।

संजू ने आते ही आक्रामक अंदाज दिखाया और सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने 42 गेंदों में शतक ठोक डाला। पारी के दौरान उन्होंने हर गेंदबाज पर धावा बोला और एकतरफा मैच का रुख बदल दिया। संजू के अलावा मुहम्मद आशिक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में कोची ब्लू टायगर्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

एशिया कप से पहले टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन

संजू सैमसन की यह तूफानी पारी ऐसे समय पर आई है जब टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों में जुटी हुई है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होगा। सैमसन को टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है और उनके साथ जितेश शर्मा भी शामिल हैं।भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि सैमसन को किस पोजीशन पर खिलाया जाए। 

अभी तक सैमसन ज्यादातर अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आए हैं, लेकिन अब शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है। गिल को एशिया कप के लिए टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है और माना जा रहा है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

Leave a comment