फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयानों ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सुमन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रामजीलाल सुमन को मरे-टूटे किनारे पड़े नेता बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब उन चेहरों को आगे बढ़ा रही है, जिनकी राजनीतिक हैसियत पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
जयवीर सिंह ने यह टिप्पणी सुमन द्वारा कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य को बीजेपी का एजेंट कहे जाने पर दी। उन्होंने सपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर विवादास्पद बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान केवल राजनीतिक नौटंकी बनकर रह गए हैं और सपा ऐसे नेताओं को मंच देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही है।
सेना की जीत बनाम मोदी की हार
रामजीलाल सुमन ने हाल ही में एक बयान दिया था कि मोदी की हार हुई, सेना की जीत हुई। इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि जब बात देश और सेना की प्रतिष्ठा की हो, तो पक्ष-विपक्ष की भाषा एक होनी चाहिए। उन्होंने इस बयान को राष्ट्रहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया।
जयवीर सिंह ने कहा कि सपा नेताओं की इस तरह की बयानबाजी न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह राष्ट्र के खिलाफ भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे नेताओं की सच्चाई को पहचाने और सपा की असली सोच को समझें। मंत्री ने दोहराया कि सपा अब केवल उन नेताओं पर निर्भर हो गई है, जो विवाद पैदा करके चर्चा में आना चाहते हैं।
कथा वाचक को लेकर बयानबाजी सस्ता प्रचार
कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य पर सपा नेता के हमले को लेकर जयवीर सिंह ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका बन चुकी है। उन्होंने मीडिया से भी सवाल किया कि आखिर ऐसे विवादित और गैर-जिम्मेदाराना बयानों को बार-बार क्यों प्रमुखता दी जाती है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जाती है।
धर्मांतरण के मुद्दे पर कड़ा रुख
धर्मांतरण के मसले पर मंत्री जयवीर सिंह ने योगी सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जबरन धर्मांतरण करने वाले राष्ट्रद्रोही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस पर कड़ी कार्रवाई हो रही है—बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, ईडी की छानबीन जारी है और दोषियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार जबरन धर्मांतरण कराने वाले गिरोहों को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बिहार में NDA की जीत तय
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जयवीर सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें अपनी हार का अहसास हो गया है, इसीलिए अब चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का भरोसा आज भी मोदी सरकार पर कायम है।
उपराष्ट्रपति पद को लेकर सपा के कयासों पर पलटवार
नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों पर भी जयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार सत्ता पक्ष से ही होगा और यह फैसला बीजेपी और एनडीए गठबंधन द्वारा लिया जाएगा। जयवीर सिंह ने साफ किया कि एनडीए जिसे तय करेगा, वही उम्मीदवार इस पद पर बैठेगा।
धर्मांतरण पर सपा की टिप्पणी को बताया हिंदू विरोधी मानसिकता
रामजीलाल सुमन के उस बयान पर कि हिंदू धर्म में छुआछूत और विषमता के कारण धर्मांतरण नहीं रुकेगा, जयवीर सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान उस मानसिकता का उदाहरण है जो हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश के तहत दिया गया है। उन्होंने सुमन के बयान को “मरे-टूटे लोगों की बात” बताते हुए कहा कि ऐसे नेता अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए जानबूझकर विवाद खड़े करते हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस तरह की टिप्पणियों को बेवजह तवज्जो न दी जाए।