दशहरा की छुट्टियों के बाद सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुखार, जुकाम और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों की बड़ी संख्या उमड़ी है। लगभग 400 मरीजों का OPD (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में इलाज किया गया।
दोपहर तक 5,000 से अधिक मरीजों ने अस्पताल में पंजीकरण कराया। अधिकांश रोगियों में वायरल संक्रमण के लक्षण दिखे। कुछ मामलों में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड भी संदिग्ध माने गए। डॉक्टरों ने मौसम में बदलाव और प्रदूषण को इन मामलों के बढ़ने का मुख्य कारण बताया।
उन्होंने निम्न सावधानियाँ अपनाने का सुझाव दिया:
बाहर निकलते समय मास्क पहनना
ठंडी व धूलभरी जगहों से बचना
ताजा और गरम भोजन लेना
बंद कमरे में अधिक समय न ठहरना
यदि पाँच दिन से अधिक बुखार बना रहे, तो डॉक्टर से संपर्क करना