सुल्तानपुर/खुशहालपुर उतुरी — शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे, सुल्तानपुर-प्रयागराज हाईवे के किनारे खुशहालपुर उतुरी गाँव के समीप एक जानलेवा हादसा हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार का जीवन समाप्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो वाहन जो कि हाईवे किनारे खड़ी थी — बताया गया है कि यह सेल टैक्स विभाग की थी उसी दिशा से आ रही एक मैजिक वाहन ने पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी कि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल हरेंद्र को जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुँचे प्रत्यपगंज पुलिस चौकी के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है और देहात कोतवाली के कोतवाल अखंडदेव ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कर्मवाही शुरू कर दी गई है।
हरेंद्र कुमार, जो कुशीनगर के निवासी थे, लगभग 45 वर्ष के बताए जा रहे हैं। परिवार में इस अप्रत्याशित घटना ने कोहराम मचा दिया है।
सड़क पर खड़ी वाहन और तेज रफ्तार का यह मेल एक बार फिर यह सवाल उठाता है: हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित की जा रही? क्या पर्याप्त सड़क संकेत और सुरक्षा उपाय मौजूद हैं? पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले मैजिक वाहन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परीक्षण चल रहा है कि क्या वह शराब या नशीले पदार्थ के प्रभाव में था, या वाहन गति नियंत्रण से बाहर था।
स्थानीय प्रशासन ने भी हाईवे पर खड़ी गाड़ियों के लिए सुरक्षा बैरियर, चेतावनी संकेत एवं रात्रि में प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया है।