Columbus

तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोले तेजस्वी यादव, दिया चौंकाने वाला बयान

तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोले तेजस्वी यादव, दिया चौंकाने वाला बयान

बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज हलचल शुरू हो गई है। आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से 2025 में निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। तेज प्रताप फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं, लेकिन अब उन्होंने महुआ से मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। यह सीट फिलहाल आरजेडी के ही विधायक मुकेश रोशन के पास है। ऐसे में तेज प्रताप का यह फैसला पार्टी लाइन से हटकर माना जा रहा है, जिससे आरजेडी की रणनीति और एकता पर सवाल उठने लगे हैं।

तेजस्वी यादव ने टाल दिया सवाल

तेज प्रताप के इस ऐलान पर जब आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। बीते रविवार (27 जुलाई, 2025) को मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, तो तेजस्वी ने हल्के अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, कितनी पार्टी बनती है... और फिर बिना कोई और टिप्पणी किए वहां से चले गए। तेजस्वी के इस टालने वाले जवाब के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं। यह बयान जहां कुछ के लिए चुटकी की तरह था, वहीं कुछ लोगों ने इसे पार्टी के भीतर चल रही रणनीतिक खींचतान का संकेत माना है।

तेज प्रताप बोले- मेरा मकसद तेजस्वी को सीएम बनाना

तेज प्रताप यादव भले ही अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हों, लेकिन उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंचों से कहा है कि वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। यहां तक कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी उन्होंने यही बात दोहराई। उनका कहना रहा है कि उनके मन में तेजस्वी के लिए कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन हाल के बयानों और महुआ से चुनाव लड़ने के फैसले से साफ है कि वे अपनी राजनीतिक भूमिका को लेकर अब अलग राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

तेज प्रताप की सक्रियता बढ़ी

तेज प्रताप यादव ने चुनावी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वे लगातार अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर संवाद स्थापित कर रहे हैं। रविवार को वे मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा पहुंचे, जहां उन्होंने एक जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर कीं और लिखा कि अब राज्य में सामाजिक न्याय, अधिकारों और सम्पूर्ण बदलाव की लड़ाई को और मजबूत करने का समय है।

महुआ सीट पर पहले भी जीत चुके हैं तेज प्रताप

महुआ विधानसभा सीट तेज प्रताप यादव के लिए नई नहीं है। उन्होंने 2015 में इसी सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में कदम रखा था। हालांकि 2020 के चुनाव में वे हसनपुर से चुनाव लड़े और जीते। अब जब वे एक बार फिर महुआ से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वो भी निर्दलीय रूप में, तो इसे आरजेडी के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। इस बार वे बिना पार्टी सिंबल के अपनी सियासी ताकत आजमाने को तैयार हैं, जिससे पार्टी नेतृत्व के लिए असहज स्थिति बन गई है।

Leave a comment