‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं निधि भानुशाली ने हाल ही में शो छोड़ने वाले एक्टर्स को लेकर अपनी राय जाहिर की है। निधि ने कहा कि कई बार एक्टर्स का शो छोड़ने का कारण प्रोडक्शन टीम या मेकर्स के साथ मतभेद हो सकता है।
एंटरटेनमेंट: टीवी इंडस्ट्री के सबसे लंबे चलने वाले शोज में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) इन दिनों एक बार फिर कलाकारों के बाहर जाने की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में चर्चाएं थीं कि शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी और बबीता जी का रोल कर रहीं मुनमुन दत्ता शो छोड़ सकते हैं। हालांकि मेकर्स और मुनमुन दोनों ने इन खबरों को अफवाह करार दिया। इसी बीच शो की पूर्व कलाकार और सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली ने इस पूरे विवाद पर अपनी बेबाक राय रखी है।
कोई भी काम हमेशा नहीं किया जा सकता
निधि भानुशाली ने एक इंटरव्यू में कहा, आप कितने टाइम के लिए एक चीज रोज कर सकते हैं? हर किसी की अपनी लाइफ है, अपनी प्राथमिकताएं हैं। हर किसी को यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि उसे कब आगे बढ़ना है और क्या करना है। कोई भी काम हमेशा-हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि निधि ने खुद भी साल 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था। उस वक्त उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए शो छोड़ा था। इसके बाद 2024 में उन्होंने एक वेब सीरीज सिस्टरहुड से एक्टिंग में वापसी की।
निधि ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कलाकार को अपने शो छोड़ने के फैसले के लिए बार-बार सफाई देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। “आखिरकार यह एक प्रोफेशन है, और हर किसी को अपने करियर में आगे बढ़ने का अधिकार है। यह सच है कि तारक मेहता जैसे बड़े शो ने कई कलाकारों को पहचान दी, लेकिन आगे बढ़ना भी जिंदगी का हिस्सा है,” निधि ने कहा।
प्रोडक्शन हाउस से मतभेद की बातें
जब निधि से पूछा गया कि क्या कलाकार प्रोडक्शन टीम या मेकर्स के साथ मनमुटाव की वजह से शो छोड़ते हैं, तो उन्होंने कहा, ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा 100% परफेक्ट होती है? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हर कोई अपनी जगह बेस्ट देने की कोशिश करता है। मतभेद आना स्वाभाविक है, लेकिन मैं किसी की व्यक्तिगत स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकती।
इस सवाल पर निधि ने बहुत कूटनीतिक लेकिन संतुलित जवाब दिया और साफ किया कि हर काम में उतार-चढ़ाव आते हैं और जरूरी नहीं कि कोई एक वजह ही हो जिसके चलते कोई शो छोड़े।
मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी की एग्जिट की चर्चा
शो छोड़ने के बाद भी निधि के कई को-स्टार्स से अच्छे संबंध बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह दिलकुश रिपोर्टर, भव्य गांधी (पुराने टप्पू), और कुश शाह (गोलू) के लगातार संपर्क में रहती हैं। इसके अलावा तारक मेहता की टीम के कुछ और सदस्यों के साथ भी उनकी बातचीत होती रहती है। हाल ही में जब मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबर आई थी, तो खुद मुनमुन ने सेट से वीडियो पोस्ट कर इन अफवाहों का खंडन किया।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली बातें हमेशा सच नहीं होतीं। वहीं प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी दो टूक शब्दों में कहा कि दिलीप जोशी और मुनमुन शो का हिस्सा बने हुए हैं और कहीं नहीं जा रहे।
निधि भानुशाली के लिए भी तारक मेहता का अनुभव बेहद खास रहा। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। लेकिन निधि ने एक्टिंग करियर के लिए नए मौके तलाशने का फैसला किया। वेब सीरीज सिस्टरहुड में नजर आकर उन्होंने दिखा दिया कि वह अब नए किरदारों को भी एक्सप्लोर करना चाहती हैं।