प्रयागराज (कुन्धियार थाना क्षेत्र) — बीते रात्रि एक 16 वर्षीय किशोर की मौत उस समय हो गई, जब वह प्रेमिका के घर से भागते हुए पीछे बने खुले कुएँ में गिर गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने कुएँ में जाल बिछाकर लाश
को बाहर निकाला।
घटना की शुरुआत उस समय हुई, जब किशोर प्रेमिका के घर गया था। घर पर उसकी मौजूदगी की जानकारी लड़की की मां को हुई, जिससे वह डर गया और भागने लगा। भागते वक्त उसका एक स्लीपर कुएँ के नजदीक
जमीन पर पाया गया, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि किशोर कुएँ में गिर गया होगा।
उसका परिवार कल कुकुटची गाँव का निवासी था। बताया जाता है कि किशोर ने परिवार को नहीं बताया कि वह बाहर जा रहा है। उसकी मां स्वर्गीय थी और वह परिवार में सबसे छोटा पुत्र था, 11वीं कक्षा का छात्र था।
मांगलिक विदाई से पहले पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है कि घटना दुर्घटना थी या किसी अन्य
कारण से हुई।
उनकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।