वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा की शानदार शतकीय पारियों के बाद भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने चौथे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 55 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
India Beat England Under 19 Team: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर जोरदार प्रदर्शन कर पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 55 रनों से हराया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा, जिन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारियों से इंग्लैंड की चुनौती को पस्त कर दिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत में ही 14 रनों पर पहला विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने कमाल की बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
वैभव सूर्यवंशी का तूफान
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 52 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने कुल 78 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 183.97 रहा, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं, दूसरे छोर से विहान मल्होत्रा ने भी संयम और आक्रमण का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 121 गेंदों में 129 रन बनाए। उनकी पारी में 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। विहान ने लगभग 107 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और भारत की पारी को मजबूत आधार दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 363 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 364 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। वैभव और विहान के अलावा अभिज्ञान कुंडु ने 23 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
इंग्लैंड अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद शानदार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर बेन डाकिंस और जोसेफ मूरेस ने 119 रनों की मजबूत साझेदारी की और भारत पर दबाव भी बनाया। डाकिंस ने 67 रन बनाए, जबकि जोसेफ मूरेस ने 52 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में रॉकी फ्लिंटॉफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 107 रनों का शतक जमाया और मैच को रोमांचक बनाए रखा। लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवरों में 308 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने दबाव झेलते हुए शानदार वापसी की। नमन पुष्पक ने 10 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं आरएस अंबरीश ने 2 अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इनके अलावा सौरव सतीश, प्रखर त्यागी और सक्षम तिवारी को भी 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने न सिर्फ सीरीज अपने नाम की, बल्कि इंग्लैंड में अपनी गहराई और कौशल का भी शानदार परिचय दिया। वैभव सूर्यवंशी को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।