बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने इस यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि लालू राज में राहुल गांधी आते तो उनका अपहरण हो जाता। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने भी इसे जनता को भ्रमित करने वाला नाटक बताया।
नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मोतिहारी में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितना सक्रिय हो जाए, राज्य में एनडीए की ही सरकार बनेगी। उन्होंने तंज कसा कि लालू यादव के राज में अगर राहुल गांधी बिहार आते तो उनका अपहरण हो जाता। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस यात्रा को 'जनता को गुमराह करने वाला नाटक' करार दिया। दूसरी ओर, राहुल गांधी चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाकर विपक्ष को साथ लेकर यात्रा कर रहे हैं।
वोटर अधिकार यात्रा पर सियासत गरमाई
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितना सक्रिय हो जाए, बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के राज में अगर राहुल गांधी बिहार आते तो उनका अपहरण हो जाता, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में हालात सुधरे हैं और अब वह आराम से घूम सकते हैं।
यात्रा पर सियासी तंज और बयानबाजी
मोतिहारी में मीडिया से बातचीत के दौरान संजय जायसवाल ने दावा किया कि बिहार अब पूरी तरह सुरक्षित है और यहां की कानून-व्यवस्था पहले से मजबूत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य देश के विकास में बड़ी हिस्सेदारी निभा रहा है और आने वाले चुनावों में जनता एनडीए पर ही भरोसा करेगी।
वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने भी राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता को गुमराह करने की कोशिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल नाटक कर रहा है और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश में जुटा है। चौधरी ने कहा कि अगर राहुल गांधी पहले बिहार का दौरा करते, तो आज राजद उन पर हावी नहीं रहता।
चुनाव आयोग के फैसले पर विपक्ष का हमला
चुनाव आयोग ने इस साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने का निर्णय लिया है। इस फैसले का विपक्ष विरोध कर रहा है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। इसी मुद्दे को केंद्र में रखकर उन्होंने इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है, जिसे लेकर बिहार की राजनीति में माहौल गरमा गया है।