वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच गया। इस मैच में चौकों-छक्कों की बरसात हुई, रन रेट आसमान छू गया और दर्शक अपनी सीटों से चिपके रह गए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: मार्क चैपमैन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गुरुवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने मात्र 28 गेंदों पर 78 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस चमकदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीन रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चैपमैन की यह पारी न केवल मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुई, बल्कि उन्होंने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम के लिए अहम योगदान दिया।
मार्क चैपमैन बने हीरो, 28 गेंदों में 78 रन की विस्फोटक पारी
न्यूजीलैंड की जीत के नायक रहे मार्क चैपमैन (Mark Chapman), जिन्होंने महज 28 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। चैपमैन ने केवल 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से न्यूजीलैंड ने 9वें से 16वें ओवर के बीच 100 रन बना डाले, जो टी20 क्रिकेट में बेहद दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है।
चैपमैन के अलावा डेरिल मिशेल (14 गेंदों पर नाबाद 28) और मिच सैंटनर (8 गेंदों में नाबाद 18) ने भी तेज़तर्रार पारियां खेलीं। ओपनर टिम रॉबिन्सन ने भी 39 रन का अहम योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिससे मैच का रोमांच तय हो गया था।

वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत, लेकिन फिर आया तूफान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुरुआत में संभल नहीं सके और 13 ओवर तक टीम 6 विकेट पर सिर्फ 94 रन ही बना सकी। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला एकतरफा हो जाएगा। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने मैच की दिशा और दशा दोनों बदल दी। लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जबरदस्त पलटवार किया। अगले 7 ओवरों में 100 से ज्यादा रन ठोककर वेस्टइंडीज ने मुकाबले को आखिरी गेंद तक जीवंत बनाए रखा।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली। उनके साथ रोमारियो शेफर्ड ने भी 16 गेंदों में 34 रन बनाए। अंत में मैथ्यू फोर्ड ने नाबाद 29 रन (13 गेंद) जोड़कर उम्मीदें बनाए रखीं। हालांकि अंतिम ओवर में जब 10 रन की जरूरत थी, वेस्टइंडीज की उम्मीदें टूट गईं। शानदार वापसी के बावजूद टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
रोमांचक अंत, पर जीत न्यूजीलैंड की
न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में एडम मिल्ने, सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने महत्वपूर्ण विकेट झटके। अंतिम ओवर में दबाव में भी न्यूजीलैंड ने संयम दिखाया और मुकाबले को अपने नाम किया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली, जबकि वेस्टइंडीज की ओर से इस हार को “दिल तोड़ने वाली” कहा जा रहा है।













