Columbus

Ayodhya राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, यूपी के कई जिलों में हड़कंप, जानिए पूरा मामला

Ayodhya राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, यूपी के कई जिलों में हड़कंप, जानिए पूरा मामला
अंतिम अपडेट: 15-04-2025

अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यूपी के 10-15 जिलों के DM ऑफिस को भी धमकी भरे ई-मेल आए। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू की है।

Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। यह धमकी ई-मेल (email) के जरिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजी गई है। मेल में साफ तौर पर लिखा गया, "बढ़ा लो सुरक्षा, वरना मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा।"

10 से 15 जिलों के DM ऑफिस को भी मिले धमकी भरे मेल

सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि यूपी के 10-15 जिलों के DM (District Magistrates) के official email accounts पर भी धमकी भरे मेल आए हैं। इन मेल्स में कहा गया कि अगर सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो कलेक्ट्रेट्स (Collectorates) को बम से उड़ाया जाएगा। बाराबंकी, चंदौली, फिरोजाबाद और अलीगढ़ जैसे जिलों के नाम सामने आए हैं।

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट खाली कराया

Aligarh News: अलीगढ़ के DM को धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को तुरंत खाली कराया। सभी गेट बंद कर दिए गए और Dog Squad, Bomb Detection Teams सहित कई सुरक्षा इकाइयां मौके पर पहुंचीं। जिला प्रशासन ने पूरे परिसर की गहन जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल कर रही है जांच, अयोध्या में FIR दर्ज

राम मंदिर ट्रस्ट को मिले धमकी भरे मेल के बाद अयोध्या के Cyber Police Station में FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच Cyber Cell को सौंपी गई है। प्राथमिक जांच में ये मेल Tamil Nadu से भेजे गए प्रतीत हो रहे हैं।

अधिकारी बोले- मांग अभी सामने नहीं आई

अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि अभी किसी प्रकार की demand सामने नहीं आई है। फिलहाल, सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद आगे की legal action ली जाएगी

Leave a comment