अम्बेडकरनगर जिले में इस वर्ष धान क्रय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और किसानोंहितैषी बनाने के लिए जिले के आधिकारिक अधिकारियों द्वारा विशेष कदम उठाए गए हैं।
जिले में धान खरीद अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा, और इस के पहले ही तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं।
इन नोडल अधिकारियों को प्रत्येक क्रय केंद्र पर प्रक्रियानिगरानी, किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने एवं बिचौलियों द्वारा चलाए जाने वाले कालाबाजारी को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस वर्ष धान क्रय लक्ष्य को एक लाख 58 हजार मीट्रिक टन तक बढ़ा दिया गया है, जबकि पिछले वर्ष लगभग एक लाख 53 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।
जिले में अब तक 3,534 किसानों का पंजीकरण हो चुका है।
खरीद प्रक्रिया सुचारु होने के लिए क्रय केंद्रों पर मशीनें, तौल यंत्र, बोरा, जियोटैगिंग तथा जीपीएस सिस्टम जैसी तकनीकी तैयारियाँ भी की जा रही हैं।
प्राप्त निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा और किसानों को उनकी उपज के लिए सुनिश्चित समर्थन मूल्य मिलेगा। प्रशासन का कहना है कि इस पहल से किसानों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उन्हें बिचौलियों के चक्र से बचाया जा सकेगा।












