एशिया कप 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ी झटका लगा है। टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 31 वर्षीय शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2013 से दिसंबर 2019 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला।
स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 31 साल के शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2013 से दिसंबर 2019 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट, 17 वनडे और 16 T20I मुकाबले खेले। दिसंबर 2013 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ T20I डेब्यू किया और अक्टूबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला।
शिनवारी का टेस्ट, वनडे और टी20 करियर
उस्मान शिनवारी ने अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 2013 में श्रीलंका के खिलाफ T20I मैच से की थी। उन्होंने अक्टूबर 2017 में अपना पहला ODI मैच भी श्रीलंका के खिलाफ खेला। शिनवारी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1 टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले।
- टेस्ट क्रिकेट: 1 मैच, 1 विकेट
- वनडे क्रिकेट: 34 विकेट
- T20I क्रिकेट: 13 विकेट
शिनवारी एशिया कप 2018 में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे। उनके करियर का सबसे यादगार पल 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 34 रन देकर 5 विकेट लेना और 2019 में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा।
घरेलू और लीग क्रिकेट में संभावित वापसी
शिनवारी ने 2021 में पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, ताकि वह अपनी फिटनेस और लंबी अवधि के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहें। उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर लिखा था कि पीठ की चोट के कारण उन्हें भविष्य में ऐसी चोटों से बचने और अपने करियर को लंबे समय तक जारी रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ना पड़ा।
हालांकि, इसके बाद भी वह टीम में वापस नहीं लौट सके और लगातार चयन में जगह नहीं बना पाए। अब उन्होंने संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। शिनवारी ने संकेत दिए हैं कि वह घरेलू क्रिकेट और अन्य लीगों में खेलते रह सकते हैं।